जयपुर. राजधानी से महिला को जोधपुर ले जाकर गैंगरेप करने का मामला सामने आया है. जोधपुर में महिला को 15 दिन तक बंधक बनाकर 3 लोगों ने मिलकर गैंगरेप किया. पीड़ित महिला ने जयपुर के तुंगा थाने में आरोपियों के खिलाफ गैंगरेप का मामला दर्ज करवाया है. कोर्ट के जरिए इस्तगासा करवाकर बुधवार को मामला दर्ज करवाया गया (Woman file gangrape case in Jaipur) है. पीड़ित महिला ने एक परिचित युवक समेत तीन लोगों पर रेप का आरोप लगाया है.
तुंगा थाना अधिकारी रमेश मीणा के मुताबिक 35 वर्षीय महिला ने अपने परिचित पिंटू खान, उसके भाई फिरोज खान और एक दोस्त गिर्राज के खिलाफ जोधपुर ले जाकर गैंगरेप करने का मामला दर्ज करवाया है. महिला की रिपोर्ट के मुताबिक आरोपियों ने 15 दिन तक बंधक बनाकर रखा और गैंगरेप किया. महिला का परिचित पिंटू खान काम दिलाने के बहाने 10 अप्रैल को जोधपुर लेकर गया था. महिला के जयपुर से अचानक गायब होने पर उसके पति ने तुंगा थाने में गुमशुदगी रिपोर्ट भी दर्ज करवाई थी. पुलिस ने गुमशुदगी रिपोर्ट पर कार्रवाई करते हुए महिला की तलाश की. मोबाइल लोकेशन के हिसाब से महिला के जोधपुर में होने की जानकारी सामने आई. 15 दिन बाद महिला को जोधपुर से बरामद किया गया.
पढ़ें: राजस्थानः 7 साल की बच्ची से गैंगरेप, एक आरोपी हम उम्र
पुलिस महिला को जोधपुर से जयपुर लेकर आई. लेकिन उस वक्त महिला ने पुलिस को बयान देते समय किसी प्रकार से गैंगरेप या अन्य वारदात से इनकार कर दिया था. लेकिन वापस से आरोपियों ने महिला को परेशान करना शुरू किया, तो महिला ने आरोपियों के खिलाफ गैंगरेप का मामला दर्ज करवा दिया. पीड़ित महिला का आरोप है कि आरोपी पिंटू खान काम दिलवाने के बहाने जोधपुर लेकर गया था. जहां पर अपने भाई फिरोज और दोस्त गिर्राज के साथ मिलकर गैंगरेप किया.
पढ़ें: राजस्थानः नाबालिग से गैंगरेप के 3 आरोपी गिरफ्तार, 4 नाबालिग निरुद्ध...घटना हैरान करने वाली
आरोपियों ने 15 दिन तक बंधक बनाकर रखा गया और किसी को भी बताने पर धमकी दी गई. महिला डर के मारे चुप रही, आखिरकार परेशान होकर रिपोर्ट दर्ज करवाने के लिए थाने पर पहुंची. लेकिन पहले महिला ने किसी भी घटना से इंकार कर दिया था, जिसकी वजह से थाने पर मामला दर्ज नहीं हुआ. पीड़ित महिला ने न्यायालय की शरण ली. न्यायालय से इस्तगासा करवाकर थाने में मामला दर्ज करवाया है. पुलिस ने बुधवार को मामला दर्ज करके जांच पड़ताल शुरू कर दी है. फिलहाल तुंगा थाना पुलिस जांच में जुटी हुई है.