जयपुर. राजधानी में आज एसीबी मुख्यालय की विशेष अनुसंधान इकाई ने बड़ी कार्रवाई को (ACB Action in Jaipur) अंजाम दिया है. ACB ने एक महिला ड्रग इंस्पेक्टर को मेडिकल शॉप संचालक से 5 हजार रुपए की रिश्वत राशि लेते रंगे हाथों गिरफ्तार किया है. फिलहाल महिला ड्रग इंस्पेक्टर से पूछताछ की जा रही है.
एसीबी डीजी बीएल सोनी ने बताया कि परिवादी ने एसीबी मुख्यालय में उपस्थित होकर महिला ड्रग इंस्पेक्टर सिंधु कुमारी कि ओर से 10 हजार रुपए की रिश्वत की मांग करने की शिकायत दर्ज करवाई. परिवादी के मेडिकल स्टोर का इंस्पेक्शन करने और इंस्पेक्शन रिपोर्ट में कोई भी कमी नहीं निकालने की एवज में इंस्पेक्टर सिंधु कुमारी ने रिश्वत राशि की मांग की.
शिकायत पर एसीबी टीम ने सत्यापन करवाया और सत्यापन के दौरान सिंधु कुमारी ने 5 हजार रुपए की रिश्वत अपने पास रख ली. रिश्वत की दूसरी किस्त 5 हजार रुपए लेते हुए सिंधु कुमारी को एसीबी टीम ने रंगे हाथों गिरफ्तार कर लिया.
सिंधु कुमारी ने मानसरोवर में एक मेडिकल स्टोर संचालक से यह रिश्वत राशि ली जिस पर एसीबी ने कार्रवाई की. सिंधु कुमारी को गिरफ्तार करने के बाद उसके विरुद्ध भ्रष्टाचार निवारण अधिनियम के अंतर्गत प्रकरण दर्ज कर अग्रिम अनुसंधान शुरू किया गया है. इसके साथ ही सिंधु कुमारी के आवास और दफ्तर पर भी एसीबी की टीम कि ओर से सर्च की कार्रवाई को अंजाम दिया जा रहा है.