ETV Bharat / city

ACB Action in Jaipur : 5 हजार की घूस लेते महिला ड्रग इंस्पेक्टर गिरफ्तार

जयपुर में ACB ने महिला ड्रग इंस्पेक्टर को एक मेडिकल शॉप संचालक से 5 हजार रुपए की रिश्वत राशि लेते हुए गिरफ्तार (ACB Action in Jaipur) किया है. फिलहाल महिला ड्रग इंस्पेक्टर से पूछताछ की जा रही है.

Woman drug inspector arrested By ACB
Woman drug inspector arrested By ACB
author img

By

Published : Mar 4, 2022, 4:44 PM IST

Updated : Mar 4, 2022, 4:51 PM IST

जयपुर. राजधानी में आज एसीबी मुख्यालय की विशेष अनुसंधान इकाई ने बड़ी कार्रवाई को (ACB Action in Jaipur) अंजाम दिया है. ACB ने एक महिला ड्रग इंस्पेक्टर को मेडिकल शॉप संचालक से 5 हजार रुपए की रिश्वत राशि लेते रंगे हाथों गिरफ्तार किया है. फिलहाल महिला ड्रग इंस्पेक्टर से पूछताछ की जा रही है.

एसीबी डीजी बीएल सोनी ने बताया कि परिवादी ने एसीबी मुख्यालय में उपस्थित होकर महिला ड्रग इंस्पेक्टर सिंधु कुमारी कि ओर से 10 हजार रुपए की रिश्वत की मांग करने की शिकायत दर्ज करवाई. परिवादी के मेडिकल स्टोर का इंस्पेक्शन करने और इंस्पेक्शन रिपोर्ट में कोई भी कमी नहीं निकालने की एवज में इंस्पेक्टर सिंधु कुमारी ने रिश्वत राशि की मांग की.

यह भी पढे़ं- ACB Udaipur Team Action: हत्थे चढ़े पशुपालन विभाग के 3 बड़े अधिकारी, एक लाख 60 हजार की रिश्वत लेते गिरफ्तार

शिकायत पर एसीबी टीम ने सत्यापन करवाया और सत्यापन के दौरान सिंधु कुमारी ने 5 हजार रुपए की रिश्वत अपने पास रख ली. रिश्वत की दूसरी किस्त 5 हजार रुपए लेते हुए सिंधु कुमारी को एसीबी टीम ने रंगे हाथों गिरफ्तार कर लिया.

यह भी पढे़ं- Jalore ACB Team Action : 1 लाख 50 हजार की रिश्वत लेते वीडीओ को दबोचा, NOC जारी करने के लिए मांगे थे रुपये

सिंधु कुमारी ने मानसरोवर में एक मेडिकल स्टोर संचालक से यह रिश्वत राशि ली जिस पर एसीबी ने कार्रवाई की. सिंधु कुमारी को गिरफ्तार करने के बाद उसके विरुद्ध भ्रष्टाचार निवारण अधिनियम के अंतर्गत प्रकरण दर्ज कर अग्रिम अनुसंधान शुरू किया गया है. इसके साथ ही सिंधु कुमारी के आवास और दफ्तर पर भी एसीबी की टीम कि ओर से सर्च की कार्रवाई को अंजाम दिया जा रहा है.

जयपुर. राजधानी में आज एसीबी मुख्यालय की विशेष अनुसंधान इकाई ने बड़ी कार्रवाई को (ACB Action in Jaipur) अंजाम दिया है. ACB ने एक महिला ड्रग इंस्पेक्टर को मेडिकल शॉप संचालक से 5 हजार रुपए की रिश्वत राशि लेते रंगे हाथों गिरफ्तार किया है. फिलहाल महिला ड्रग इंस्पेक्टर से पूछताछ की जा रही है.

एसीबी डीजी बीएल सोनी ने बताया कि परिवादी ने एसीबी मुख्यालय में उपस्थित होकर महिला ड्रग इंस्पेक्टर सिंधु कुमारी कि ओर से 10 हजार रुपए की रिश्वत की मांग करने की शिकायत दर्ज करवाई. परिवादी के मेडिकल स्टोर का इंस्पेक्शन करने और इंस्पेक्शन रिपोर्ट में कोई भी कमी नहीं निकालने की एवज में इंस्पेक्टर सिंधु कुमारी ने रिश्वत राशि की मांग की.

यह भी पढे़ं- ACB Udaipur Team Action: हत्थे चढ़े पशुपालन विभाग के 3 बड़े अधिकारी, एक लाख 60 हजार की रिश्वत लेते गिरफ्तार

शिकायत पर एसीबी टीम ने सत्यापन करवाया और सत्यापन के दौरान सिंधु कुमारी ने 5 हजार रुपए की रिश्वत अपने पास रख ली. रिश्वत की दूसरी किस्त 5 हजार रुपए लेते हुए सिंधु कुमारी को एसीबी टीम ने रंगे हाथों गिरफ्तार कर लिया.

यह भी पढे़ं- Jalore ACB Team Action : 1 लाख 50 हजार की रिश्वत लेते वीडीओ को दबोचा, NOC जारी करने के लिए मांगे थे रुपये

सिंधु कुमारी ने मानसरोवर में एक मेडिकल स्टोर संचालक से यह रिश्वत राशि ली जिस पर एसीबी ने कार्रवाई की. सिंधु कुमारी को गिरफ्तार करने के बाद उसके विरुद्ध भ्रष्टाचार निवारण अधिनियम के अंतर्गत प्रकरण दर्ज कर अग्रिम अनुसंधान शुरू किया गया है. इसके साथ ही सिंधु कुमारी के आवास और दफ्तर पर भी एसीबी की टीम कि ओर से सर्च की कार्रवाई को अंजाम दिया जा रहा है.

Last Updated : Mar 4, 2022, 4:51 PM IST
ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.