जयपुर. जयपुर इंटरनेशनल एयरपोर्ट पर सोना तस्करी के बाद अब हेरोइन स्मगलिंग का मामला सामने आया है. कस्टम विभाग की टीम को एयरपोर्ट पर ड्रग की बड़ी खेप बरामद हुई है. शारजाह से एयर अरबिया की फ्लाइट से आई महिला यात्री प्रतिबंधित ड्रग्स की खेप लेकर जयपुर एयरपोर्ट पहुंची थी.
महिला यात्री के पास करीब 2 किलो से ज्यादा हेरोइन बरामद हुई है. जिसकी बाजार कीमत करीब 15 करोड़ रुपए बताई जा रही है. कस्टम विभाग के अधिकारी महिला यात्री से पूछताछ कर रहे हैं. कस्टम विभाग ने डीआरआई की टीम को भी कार्रवाई में शामिल किया है.
पढ़ें: Drug smuggler arrested in Ajmer: बिजयनगर पुलिस ने 10 लाख का डोडा चूरा पकड़ा, एक तस्कर गिरफ्तार
जानकारी के मुताबिक रविवार सुबह महिला यात्री शारजाह से एयर अरबिया की फ्लाइट में बैठकर जयपुर एयरपोर्ट पर पहुंची. जयपुर एयरपोर्ट पर चेकिंग के दौरान संदिग्ध लगने पर महिला के बैग की जांच की गई. अफ्रीकन कंट्री की महिला यात्री के सूटकेस में ड्रगनुमा उत्पाद बरामद हुआ. कस्टमर इंटेलिजेंस विंग ने ड्रग डिडेक्टर को मौके पर बुलाया.
पढ़ें: Rape cases in Jaipur: कहीं शादी का झांसा देकर तो कहीं घर का काम कराने के बहाने बुलाकर दुष्कर्म
महिला के सूटकेस में प्रतिबंधित ड्रग्स की बड़ी खेप बरामद हुई. शुरुआती जांच में हीरोइन होना बताया जा रहा है. विदेशी महिला से करीब 2 किलो से अधिक हेरोइन बरामद हुई है.