जयपुर. मुख्यमंत्री आवास पर रविवार रात मंत्री और विधायकों की अहम बैठक होगी. इस बैठक के दौरान सभी नेताओं के लिए रात्रि भोज की भी व्यवस्था की गई है. लेकिन सियासी छटपटाहट के बीच कौन-कौन से विधायक और मंत्री शाही भोज के चटकारे लेने सीएम हाउस पहुंचते है, ये देखने वाली बात होगी. वहीं मुख्यमंत्री अशोक गहलोत का सियासी शाही भोज क्या असंतोष विधायक को अपनी ओर खींच लाएगा, इस पर भी सबकी नजर है.
जिस तरह से डिप्टी सीएम सचिन पायलट सहित 15 से ज्यादा विधायक दिल्ली में बताएं जा रहे है. जो कि आलाकमान के सामने अपनी नाराजगी जाहिए कर रहे है. क्योंकि जिस तरह से राजस्थान में राजनीती रह रह के करवटे बदल रही है. उसमें पल-पल में क्या कुछ बदल जाएं कोई कुछ नहीं कह सकता. ऐसे में कांग्रेस के कुछ विधायकों का कहना है कि जो विधायक दिल्ली गए है, वो शायद बैठक में पहुंच सकते है.
पढ़ेंः CM, Deputy CM और मंत्रियों को SOG के नोटिस मिलने पर BJP प्रदेश अध्यक्ष ने किया ये कटाक्ष
जबकि हकीकत में इसकी उम्मीद कम ही जताई जा रही है. ऐसे में अब देखने वाली बात ये होगी कि, कौन-कौन मंत्री और विधायक इस बैठक में पहुंचते है और शाही चटकारो के बीच राजनीति को बदलते देखते है. बता दे कि, मुख्यमंत्री आवास पर आज रात 8 बजे विधायकों की और फिर 9 बजे मंत्रियों की बैठक होनी है.