जयपुर. जयपुर पुलिस कमिश्नरेट की सीएसटी (CST of Jaipur Police Commissionerate action) ने हथियार और वन्यजीवों के अंगों की तस्करी करने वाले गिरोह का पर्दाफाश (Wildlife smuggling exposed) किया है. पुलिस की टीम ने गुरुवार को जयसिंहपुरा खोर में दो शातिर आरोपियों को गिरफ्तार किया है. आरोपी अर्जुन सिंह और अंकित सिंह को गिरफ्तार किया गया है. गिरफ्तार आरोपियों के कब्जे से एक पिस्टल, 7 जिंदा कारतूस, दो बारहसिंघा के सींग, लूट और चोरी के 6 मोबाइल फोन बरामद किए गए हैं.
आरोपी नशा करने के आदी हैं. नशा करने के लिए हथियार तस्करी के साथ मोबाइल लूट और वन्यजीवों के अंगों की तस्करी करते थे. जयपुर पुलिस कमिश्नरेट की सीएसटी (क्राइम ब्रांच) को आरोपियों के जयसिंहपुरा खोर में होने की सूचना मिली थी. सूचना पर पुलिस ने दोनों आरोपियों को वाहन समेत दबोच लिया. आरोपियों से पूछताछ में वन्यजीवों के अंगों की तस्करी करने के नेटवर्क का खुलासा होने की संभावना है.
डीसीपी क्राइम परिस देशमुख के मुताबिक आरोपी अंकित सिंह और अर्जुन सिंह दोनों भाई हैं. आरोपियों के खिलाफ ऑपरेशन आग के तहत कार्रवाई की गई है. आरोपियों से पूछताछ में सामने आया है कि अवैध हथियार पिस्टल और कारतूस दिल्ली से 25000 रुपये में खरीद कर लाए गए थे. गिरफ्तार आरोपी नशा करने के आदी हैं जो कि जयपुर शहर में मोबाइल, पर्स और चेन स्नेचिंग की वारदातें करते थे. आरोपियों के खिलाफ आर्म्स एक्ट, वन्यजीव संरक्षण अधिनियम समेत अन्य धाराओं में मामला दर्ज किया गया है. आरोपियों से पूछताछ में अवैध हथियार, वन्यजीव तस्करी, मोबाइल और चेन स्नेचिंग की अन्य वारदातें खुलने की संभावना है.
कार्रवाई में सीएसटी टीम के इंस्पेक्टर धीरेंद्र सिंह, एएसआई सुनील कुमार, कांस्टेबल मुश्ताक खान, जयसिंहपुरा खोर थाने के सब इंस्पेक्टर सतीश चंद, कांस्टेबल अनिल कुमार, रिछपाल और उमेश चंद की सराहनीय भूमिका रही है. पुलिस आरोपियों से पूछताछ करके जांच पड़ताल में जुटी हुई है.