ETV Bharat / city

School Reopening: उत्तरप्रदेश में 16 से खुलेंगे स्कूल, जानें राजस्थान में कब तक है संभावना

कोरोना की तीसरी लहर की आशंका (Corona third wave) के बीच आज से तीन राज्यों में स्कूल (School Reopen) फिर से खुल रहे हैं. इससे पहले कई राज्यों में स्कूल खुल चुके हैं लेकिन राजस्थान (School reopening in Rajasthan) में स्कूल कब खुलेंगे इस पर राज्य सरकार का फैसला होना बाकी है.

School Reopening
School Reopening
author img

By

Published : Aug 2, 2021, 9:52 AM IST

Updated : Aug 2, 2021, 2:30 PM IST

जयपुर. कोरोना संक्रमण की तीसरी लहर के बीच कई राज्यों में स्कूल खोलने का फैसला किया है. आज से पंजाब, उत्तराखंड और झारखंड में लॉकडाउन प्रतिबंधों में ढील देते हुए स्कूल खोले गए हैं. तीनों ही राज्यों में स्कूल खोलने को लेकर अलग-अलग गाइडलाइन जारी की गई है. जिसका सख्ती से पालन करने को लेकर स्कूलों को दिशा निर्देश जारी किए गए हैं.

पंजाब में 2 अगस्त यानी आज से सभी क्लासेज के लिए स्कूलों को खोल दिया गया है. पंजाब में 10वीं और 12वीं कक्षाओं के लिए स्कूल 26 जुलाई को ही खोल दिए गए थे. उत्तराखंड राज्य में स्कूल तीन चरणों में खोले जाएंगे. पहले चरण के तहत आज से 9वीं क्लास से लेकर 12वीं क्लास तक के स्कूल खोले गए हैं. दूसरे चरण में कक्षा 6 से 8वीं तक के स्कूल 16 अगस्त से खोले जाएंगे. वहीं तीसरे चरण के तहत छोटी क्लास के बच्चों के लिए स्कूल खोले जाने पर विचार किया जाएगा. स्कूल खोलने को लेकर महामारी का गाइडलाइन को लेकर विशेष दिशा निर्देश भी जारी किए गए हैं. हिमाचल प्रदेश में भी आज से खुले 10वीं से 12वीं तक के स्कूल खोल दिे गए हैं.

पढ़ें: स्कूल खोलने पर डोटासरा का U-Turn, कहा- कमेटी की रिपोर्ट के बाद होगा अंतिम निर्णय

झारखंड में स्कूल खुले लेकिन बच्चों को प्रवेश नहीं: झारखंड में भी आज से 9वीं कक्षा से लेकर 12वीं कक्षा तक के स्कूल खोल दिए गए हैं. हालांकि छात्रों को 9 अगस्त के बाद ही स्कूल मे प्रवेश की अनुमति मिलेगी. लेकिन इसके लिए शर्त यह रखी गई है कि जिन जिलों में कोरोना संक्रमण की दर बीते 7 दिनों में 1 प्रतिशत या इससे कम हो वहीं स्कूल खोले जाएंगे.

राजस्थान में क्या स्थिति : राजस्थान में कोरोना संक्रमण की दर लगातार कम हो रही है. राज्य सरकार ने 2 अगस्त को स्कूल खोलने का फैसला भी किया था. लेकिन बाद में इस घोषणा को पलटते हुए स्कूल खोलने को लेकर राज्य सरकार तारीख और एसओपी की घोषणा के लिए एक समिति का गठन कर दिया. बीते दिनों राज्य मंत्री परिषद की बैठक में शिक्षण संस्थाओं को खोलने को लेकर पांच सदस्य मंत्रियों की समिति बनाई गई है. जिसमें मंत्री डॉ. रघु शर्मा, गोविंद सिंह डोटासरा, लालचंद कटारिया, डॉ. सुभाष गर्ग और भंवर सिंह भाटी को शामिल किया गया है. यह समिति जल्द ही रिपोर्ट तैयार करेगी जिसके बाद मुख्यमंत्री खुद इस पर फैसला करेंगे. बताया जा रहा है अगस्त माह के पहले सप्ताह में राज्य सरकार इस पर फैसला ले सकती है.

जयपुर. कोरोना संक्रमण की तीसरी लहर के बीच कई राज्यों में स्कूल खोलने का फैसला किया है. आज से पंजाब, उत्तराखंड और झारखंड में लॉकडाउन प्रतिबंधों में ढील देते हुए स्कूल खोले गए हैं. तीनों ही राज्यों में स्कूल खोलने को लेकर अलग-अलग गाइडलाइन जारी की गई है. जिसका सख्ती से पालन करने को लेकर स्कूलों को दिशा निर्देश जारी किए गए हैं.

पंजाब में 2 अगस्त यानी आज से सभी क्लासेज के लिए स्कूलों को खोल दिया गया है. पंजाब में 10वीं और 12वीं कक्षाओं के लिए स्कूल 26 जुलाई को ही खोल दिए गए थे. उत्तराखंड राज्य में स्कूल तीन चरणों में खोले जाएंगे. पहले चरण के तहत आज से 9वीं क्लास से लेकर 12वीं क्लास तक के स्कूल खोले गए हैं. दूसरे चरण में कक्षा 6 से 8वीं तक के स्कूल 16 अगस्त से खोले जाएंगे. वहीं तीसरे चरण के तहत छोटी क्लास के बच्चों के लिए स्कूल खोले जाने पर विचार किया जाएगा. स्कूल खोलने को लेकर महामारी का गाइडलाइन को लेकर विशेष दिशा निर्देश भी जारी किए गए हैं. हिमाचल प्रदेश में भी आज से खुले 10वीं से 12वीं तक के स्कूल खोल दिे गए हैं.

पढ़ें: स्कूल खोलने पर डोटासरा का U-Turn, कहा- कमेटी की रिपोर्ट के बाद होगा अंतिम निर्णय

झारखंड में स्कूल खुले लेकिन बच्चों को प्रवेश नहीं: झारखंड में भी आज से 9वीं कक्षा से लेकर 12वीं कक्षा तक के स्कूल खोल दिए गए हैं. हालांकि छात्रों को 9 अगस्त के बाद ही स्कूल मे प्रवेश की अनुमति मिलेगी. लेकिन इसके लिए शर्त यह रखी गई है कि जिन जिलों में कोरोना संक्रमण की दर बीते 7 दिनों में 1 प्रतिशत या इससे कम हो वहीं स्कूल खोले जाएंगे.

राजस्थान में क्या स्थिति : राजस्थान में कोरोना संक्रमण की दर लगातार कम हो रही है. राज्य सरकार ने 2 अगस्त को स्कूल खोलने का फैसला भी किया था. लेकिन बाद में इस घोषणा को पलटते हुए स्कूल खोलने को लेकर राज्य सरकार तारीख और एसओपी की घोषणा के लिए एक समिति का गठन कर दिया. बीते दिनों राज्य मंत्री परिषद की बैठक में शिक्षण संस्थाओं को खोलने को लेकर पांच सदस्य मंत्रियों की समिति बनाई गई है. जिसमें मंत्री डॉ. रघु शर्मा, गोविंद सिंह डोटासरा, लालचंद कटारिया, डॉ. सुभाष गर्ग और भंवर सिंह भाटी को शामिल किया गया है. यह समिति जल्द ही रिपोर्ट तैयार करेगी जिसके बाद मुख्यमंत्री खुद इस पर फैसला करेंगे. बताया जा रहा है अगस्त माह के पहले सप्ताह में राज्य सरकार इस पर फैसला ले सकती है.

Last Updated : Aug 2, 2021, 2:30 PM IST
ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.