जयपुर. कोरोना संक्रमण की तीसरी लहर की स्थिति को ध्यान रखते हुए एक बार फिर प्रदेश की गहलोत सरकार ने कोरोना की नई गाइडलाइन (Rajasthan Corona New Guideline) जारी की है. गृह विभाग की ओर से जारी संशोधित गाइडलाइन में कहा गया है कि प्रदेश में 30 जनवरी को शहीद दिवस के अवसर पर विभिन्न स्थानों पर कार्यक्रम आयोजित कर राष्ट्रपिता महात्मा गांधी को श्रद्धांजलि अर्पित की जाएगी.
जन अनुशासन कर्फ्यू समाप्त : गृह विभाग ने शनिवार को आदेश जारी कर नगरीय क्षेत्रों में 30 जनवरी, 2022 को लगने वाले जन अनुशासन कर्फ्यू (सप्ताह के प्रत्येक शनिवार रात्रि 11 बजे से सोमवार प्रातः 5 बजे तक) को (Weekend Curfew in Rajasthan Guidelines Today) समाप्त कर दिया है. रविवार को सभी व्यवसायी प्रतिष्ठान, शॉपिंग मॉल खुलेंगे.
बता दें कि नई गाइडलाइन में वीकेंड कर्फ्यू खत्म करने के निर्देश तो जारी कर दिए थे, लेकिन यह आदेश 31 जनवरी यानि सोमवार से लागू हो रहा था. इससे पहले 30 जनवरी को शहीद दिवस के चलते राज्य भर में कई जगह पर अलग-अलग कार्यक्रम आयोजित किए जाएंगे. इन सभी को देखते हुए विभाग ने 31 जनवरी के आदेश को 30 जनवरी के आदेश के बदल दिया है.