ETV Bharat / city

पल-पल बदलते मौसम से लोग परेशान, रात के तापमान में 3-4 डिग्री की गिरावट दर्ज - weather report

राजस्थान प्रदेश का मौसम पल-पल बदलते हुए देखा जा रहा है. कभी बारिश और ओलावृष्टी के चलते ठंड बढ़ जाती है, तो कभी सूर्य देवता का कहर प्रदेशवासियों पर बरसने लगता है. इस बार प्रदेश के तापमान में 2 डिग्री तक की गिरावट देखने को मिली है. वहीं, मौसम विभाग ने 16 मार्च तक मौसम शुष्क रहने की संभावना जताई है.

मौसम से लोग परेशान,  People upset with the weather
मौसम से लोग परेशान
author img

By

Published : Mar 14, 2020, 8:01 AM IST

जयपुर. राजस्थान प्रदेश में मौसम की आंख मिचौली का खेल लगातार जारी है. प्रदेश में कभी ओलावृष्टि का कहर देखने को मिलता है, तो कभी सूर्य देव के तीखे तेवर आमजन को सताने लगते हैं.

जहां श्रीगंगानगर में बुधवार और गुरुवार को बारिश के साथ ओलावृष्टि का दौर देखने को मिला था. तो शुक्रवार को प्रदेश भर के ज्यादातर स्थानों पर मौसम साफ रहा. इसके साथ ही प्रदेश के तापमान में 2 डिग्री तक की गिरावट भी देखने को मिली है.

पल-पल बदलते मौसम से लोग परेशान

प्रदेश के मौसम विभाग के अनुसार प्रदेश में इस समय किसी भी शहर का तापमान 30 डिग्री के ऊपर दर्ज नहीं किया गया है. प्रदेश में सर्वाधिक तापमान कोटा जिले में दर्ज किया गया है. जो कि 29.2 डिग्री है. इसके साथ ही ज्यादातर शहरों का तापमान 25 डिग्री के ऊपर ही दर्ज किया गया है. प्रदेश में केवल बीकानेर और श्रीगंगानगर में तापमान 25 डिग्री के नीचे दर्ज किया गया है. जहां बीकानेर में तापमान 23.2 डिग्री रहा, तो वहीं श्रीगंगानगर में तापमान 21.4 डिग्री दर्ज किया गया.

पढ़ें: कोरोना वायरस से देश में दूसरी मौत, दिल्ली में एक महिला की गई जान

इसके साथ ही रात के तापमान में भी 3 से 4 डिग्री तक की गिरावट देखने को मिली है. प्रदेश में एकमात्र कोटा में ही तापमान 15 डिग्री से अधिक दर्ज किया गया है. आपको बता दें कि शुक्रवार रात कोटा जिले का तापमान 15.1 डिग्री दर्ज किया गया है. वहीं, जयपुर और बाड़मेर में तापमान 14 डिग्री से अधिक दर्ज किया गया और कई शहरों का तापमान तो 10 डिग्री के नीचे दर्ज किया गया है.

इसके साथ ही मौसम विभाग के अनुसार प्रदेश में 16 मार्च तक मौसम शुष्क बना रहेगा. इसके साथ ही प्रदेश में सर्वाधिक तापमान 27 डिग्री और न्यूनतम तापमान 13 डिग्री सेल्सियस रहने की संभावना है. हालांकि, उसके बाद एक बार फिर प्रदेश में मौसम बिगड़ सकता है, और कई इलाकों में ओलावृष्टि और बारिश दर्ज की जा सकती है.

जयपुर. राजस्थान प्रदेश में मौसम की आंख मिचौली का खेल लगातार जारी है. प्रदेश में कभी ओलावृष्टि का कहर देखने को मिलता है, तो कभी सूर्य देव के तीखे तेवर आमजन को सताने लगते हैं.

जहां श्रीगंगानगर में बुधवार और गुरुवार को बारिश के साथ ओलावृष्टि का दौर देखने को मिला था. तो शुक्रवार को प्रदेश भर के ज्यादातर स्थानों पर मौसम साफ रहा. इसके साथ ही प्रदेश के तापमान में 2 डिग्री तक की गिरावट भी देखने को मिली है.

पल-पल बदलते मौसम से लोग परेशान

प्रदेश के मौसम विभाग के अनुसार प्रदेश में इस समय किसी भी शहर का तापमान 30 डिग्री के ऊपर दर्ज नहीं किया गया है. प्रदेश में सर्वाधिक तापमान कोटा जिले में दर्ज किया गया है. जो कि 29.2 डिग्री है. इसके साथ ही ज्यादातर शहरों का तापमान 25 डिग्री के ऊपर ही दर्ज किया गया है. प्रदेश में केवल बीकानेर और श्रीगंगानगर में तापमान 25 डिग्री के नीचे दर्ज किया गया है. जहां बीकानेर में तापमान 23.2 डिग्री रहा, तो वहीं श्रीगंगानगर में तापमान 21.4 डिग्री दर्ज किया गया.

पढ़ें: कोरोना वायरस से देश में दूसरी मौत, दिल्ली में एक महिला की गई जान

इसके साथ ही रात के तापमान में भी 3 से 4 डिग्री तक की गिरावट देखने को मिली है. प्रदेश में एकमात्र कोटा में ही तापमान 15 डिग्री से अधिक दर्ज किया गया है. आपको बता दें कि शुक्रवार रात कोटा जिले का तापमान 15.1 डिग्री दर्ज किया गया है. वहीं, जयपुर और बाड़मेर में तापमान 14 डिग्री से अधिक दर्ज किया गया और कई शहरों का तापमान तो 10 डिग्री के नीचे दर्ज किया गया है.

इसके साथ ही मौसम विभाग के अनुसार प्रदेश में 16 मार्च तक मौसम शुष्क बना रहेगा. इसके साथ ही प्रदेश में सर्वाधिक तापमान 27 डिग्री और न्यूनतम तापमान 13 डिग्री सेल्सियस रहने की संभावना है. हालांकि, उसके बाद एक बार फिर प्रदेश में मौसम बिगड़ सकता है, और कई इलाकों में ओलावृष्टि और बारिश दर्ज की जा सकती है.

ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.