जयपुर. सावन मास में मानसून की मेहरबानी राजस्थान में जारी है. बीते एक सप्ताह से हो रही बारिश से अधिकांश जिलों में तापमान गिरा है. बीते दिन भी प्रदेश के जयपुर और सीकर सहित कई जिलों में अच्छी बारिश देखने को मिली. मौसम विभाग ने आगामी 24 घंटों में बारां, झालावाड़ जिले में रेड अलर्ट जारी करते हुए अति भारी से अत्यंत भारी बारिश की चेतावनी जारी की है.
मौसम विभाग के अनुसार जयपुर, अजमेर, टोंक, सवाई माधोपुर, भीलवाड़ा, बूंदी, कोटा, राजसमंद, चित्तौड़गढ़ जिलों में एक दो स्थानों पर भारी से अति भारी बारिश को लेकर ऑरेंज अलर्ट जारी किया है. वहीं, करौली, उदयपुर, प्रतापगढ़, नागौर, पाली जिलों में एक दो स्थानों पर भारी बारिश को लेकर यलो अलर्ट जारी किया है.
जयपुर में बारिश का दौर : जयपुर शहर के अलावा आसपास के क्षेत्रों में भी बारिश का दौर बीते 24 घंटे से जारी है. बीती रात जयपुर के अधिकांश हिस्सों में बारिश दर्ज की गई है. मौसम विभाग के अनुसार एक ही रात में 77 मिमी बारिश दर्ज हुई है.
क्या कहती हैं सैटेलाइट तस्वीरें : इसरो के सैटेलाइट से देखने पर लगभग पूरा राजस्थान बादलों की ओट में नजर आ रहा है. केवल पंजाब और हरियाणा से सटे श्रीगंगनगर और हनुमानगढ़ जिलों में हल्के बादल दिखाई दे रहे हैं. पूर्वी राजस्थान में सघन बादलों एक सक्रिय तंत्र नजर आ रहा है जिससे जयपुर, कोटा, जोधपुर, अजमेर और उदयपुर संभाग में अच्छी बारिश के संकेत मिल रहे हैं.