जयपुर. प्रदेश में लगातार तापमान में उतार-चढ़ाव देखने को मिल रहा है. इसके साथ ही प्रदेश में ठंड का दौर भी जारी है. हिमाचल प्रदेश में हो रही बर्फबारी का असर भी राजस्थान के मैदानी इलाकों में देखा जा रहा है. हालांकि मंगलवार रात तापमान में भी उतार-चढ़ाव देखने को मिला है.
बता दें कि मंगलवार रात तापमान में 4 डिग्री तक गिरावट आई तो 2 डिग्री तक की बढ़ोतरी भी देखी गई है. एक रात सीकर का तापमान जीरो डिग्री तक पहुंच गया था. वहीं अब वहां के तापमान में दो डिग्री का उछाल आया है. प्रदेश के 6 शहरों का तापमान 10 डिग्री से अधिक भी दर्ज किया गया है. बीकानेर में तापमान में करीब 2 डिग्री की बढ़ोतरी हुई और बीकानेर का तापमान 8 डिग्री तक पहुंच गया.
जयपुर में के तापमान में भी 2 डिग्री की बढ़ोतरी देखने को मिला है. हालांकि अलवर के तापमान में 4 डिग्री तक की गिरावट आई और अलवर का तापमान 7 डिग्री से लुढ़क कर 3 डिग्री तक पहुंच गया. आपको बता दें कि प्रदेश में अधिकतम तापमान 12.8 डिग्री दर्ज किया गया है. वहीं सबसे न्यूनतम तापमान फतेहपुर का 2 डिग्री दर्ज किया गया है. इसके साथ ही मौसम विभाग ने प्रदेश के कई इलाकों में तेज घना कोहरा छाने की चेतावनी भी दी है.
मौसम विभाग ने इन जिलों में जारी की चेतावनी...
प्रदेश के पूर्वी राजस्थान में मौसम विभाग ने अगले 24 घंटे में सुबह के समय घना कोहरा छाए रहने और हल्की बूंदाबांदी होने की चेतावनी जारी की है. इसमें अलवर, भरतपुर, भीलवाड़ा, चित्तौड़, धौलपुर, डूंगरपुर, प्रतापगढ़, राजसमंद, सवाई माधोपुर, टोंक, उदयपुर, चूरू, हनुमानगढ़ और श्रीगंगानगर जिले शामिल हैं.