जयपुर. राजस्थान विधानसभा में मंगलवार को फोन टैपिंग के मामले में जमकर हंगामा हुआ. एक तरफ जहां भाजपा इस विषय पर लगातार विधानसभा में हंगामा करती रही तो दूसरी और हर किसी की नजर पायलट कैंप के विधायकों पर टिकी हुई थी. विधानसभा से निकलने के बाद पायलट कैंप के विधायक वेद प्रकाश सोलंकी ने कहा कि ना तो हमने कभी पहले कहा कि हमारे फोन टेप हो रहे हैं ना अब कह रहे हैं कि हमारे फोन टेप हुए थे.
वेद सोलंकी ने कहा कि वैसे भी फोन टैपिंग से वह डरता है जो कुछ गलत करता है. उन्होंने कहा कि मैं कोई सरकारी प्रवक्ता नहीं हूं. केवल एक साधारण कार्यकर्ता और विधायक के नाते से ही मैं कह रहा हूं कि मेरा फोन न तो किसी ने टेप किया ना ही किसी अन्य विधायक का टेप हुई है. उन्होंने कहा कि जब किसी विधायक ने ऐसी कोई शिकायत ही नहीं की कि उसका फोन टेप हुआ है तो फिर बीजेपी बिना बात के मुद्दा क्यों बना रही है.
यह भी पढ़ें: फोन टैपिंग मामला : मुख्यमंत्री का बयान, कहा- मैं रख चुका हूं अपनी बात...बीजेपी का आपसी झगड़ा और वर्चस्व की लड़ाई है
हालांकि वेद सोलंकी ने साफ तौर पर फोन टैपिंग की किसी भी बात से इनकार किया है, लेकिन पायलट कैंप के दूसरे विधायक पूर्व मंत्री विश्वेंद्र सिंह का इस मामले के बाद जो ट्वीट आया वह भी काफी चर्चा में है. उन्होंने ट्वीट में लिखा कि 'जब लगा था तीर इतना दर्द ना हुआ गालिब ,जख्म का एहसास तब हुआ जब कमान देखी अपनों के हाथों में' स्ट्रीट को लेकर प्रदेश में चर्चाएं हो रही है.