ETV Bharat / city

गहलोत सरकार की अनूठी पहल, जल जीवन मिशन में ग्रामीण परिवारों की महिला मुखिया के नाम मिलेगा जल कनेक्शन - Water connection in the name of female head

मुख्यमंत्री की ओर से अनूठी पहल की गई है. इसमें जल जीवन मिशन के तहत ग्रामीण परिवारों की महिला मुखिया के नाम जल कनेक्शन देने का निर्णय लिया गया है.

महिला मुखिया के नाम पर मिलेगा जल कनेक्शन
author img

By

Published : Jun 2, 2021, 11:01 PM IST

जयपुर. प्रदेश की गहलोत सरकार ने अनूठी पहल की है. राज्य सरकार ने प्रदेश में ‘जल जीवन मिशन- हर घर जल योजना‘ के तहत ग्रामीण परिवारों को जारी किये जा रहे घरेलू जल कनेक्शन को परिवार की महिला मुखिया के नाम से ही जारी किये जाने को वरीयता देने का निर्णय लिया है.

मुख्यमंत्री अशोक गहलोत के स्तर से इस निर्णय के बाद जलदाय विभाग के अतिरिक्त मुख्य सचिव सुधांश पंत ने इस सम्बंध में विभागीय अधिकारियों को विस्तृत दिशा निर्देश जारी कर दिए गए हैं. इसके तहत जल जीवन मिशन (जेजेएम) के तहत जल कनेक्शनों में गांवों में स्थानीय समुदायों विशेषकर महिलाओं को जल योजनाओं के प्रबंधन में भागीदार बनाये जाने पर भी बल दिया गया हैं.

पढ़ें: धौलपुर में वसुंधरा जन रसोई का शुभारंभ, सांसद राजोरिया ने कही ये बात

पंत ने बताया कि राज्य सरकार की लोक कल्याणकारी योजनाओं के लिए वांछित डाक्यूमेंट 'जनाधार' भी परिवार की महिला मुखिया के नाम से ही बनाया जाता है. अतः प्रदेश में जेजेएम के तहत ग्रामीण परिवारों को घरेलू जल कनेक्शन को परिवार की महिला मुखिया के नाम से ही जारी किये जाने को वरीयता देने का निर्णय राज्य सरकार की ओर से लिया गया है.

एसीएस ने बताया कि जेजेएम के तहत ग्राम जल एवं स्वच्छता समिति में 10 से 15 तक सदस्य शामिल हो सकते हैं, जिसमें 25 प्रतिशत तक पंचायत के निर्वाचित सदस्य तथा 50 प्रतिशत महिला सदस्यों को शामिल करने के निर्देश जारी किए गए हैं. इसके अलावा शेष 25 प्रतिशत सदस्यों में गांव के कमजोर वर्ग (अनुसूचित जाति/अनुसूचित जनजाति) के प्रतिनिधियों को उनकी आबादी के अनुपात के आधार पर शामिल किया जाएगा. गहलोत सरकार के इस निर्णय से महिला सशक्तीकरण को बढ़ावा मिलेगा और वे अपनी आवश्यकताओं और आकांक्षाओं को पूरा करने के लिए गांवों में जल जीवन मिशन की गतिविधियों का नेतृत्व भी कर सकेगी.

जयपुर. प्रदेश की गहलोत सरकार ने अनूठी पहल की है. राज्य सरकार ने प्रदेश में ‘जल जीवन मिशन- हर घर जल योजना‘ के तहत ग्रामीण परिवारों को जारी किये जा रहे घरेलू जल कनेक्शन को परिवार की महिला मुखिया के नाम से ही जारी किये जाने को वरीयता देने का निर्णय लिया है.

मुख्यमंत्री अशोक गहलोत के स्तर से इस निर्णय के बाद जलदाय विभाग के अतिरिक्त मुख्य सचिव सुधांश पंत ने इस सम्बंध में विभागीय अधिकारियों को विस्तृत दिशा निर्देश जारी कर दिए गए हैं. इसके तहत जल जीवन मिशन (जेजेएम) के तहत जल कनेक्शनों में गांवों में स्थानीय समुदायों विशेषकर महिलाओं को जल योजनाओं के प्रबंधन में भागीदार बनाये जाने पर भी बल दिया गया हैं.

पढ़ें: धौलपुर में वसुंधरा जन रसोई का शुभारंभ, सांसद राजोरिया ने कही ये बात

पंत ने बताया कि राज्य सरकार की लोक कल्याणकारी योजनाओं के लिए वांछित डाक्यूमेंट 'जनाधार' भी परिवार की महिला मुखिया के नाम से ही बनाया जाता है. अतः प्रदेश में जेजेएम के तहत ग्रामीण परिवारों को घरेलू जल कनेक्शन को परिवार की महिला मुखिया के नाम से ही जारी किये जाने को वरीयता देने का निर्णय राज्य सरकार की ओर से लिया गया है.

एसीएस ने बताया कि जेजेएम के तहत ग्राम जल एवं स्वच्छता समिति में 10 से 15 तक सदस्य शामिल हो सकते हैं, जिसमें 25 प्रतिशत तक पंचायत के निर्वाचित सदस्य तथा 50 प्रतिशत महिला सदस्यों को शामिल करने के निर्देश जारी किए गए हैं. इसके अलावा शेष 25 प्रतिशत सदस्यों में गांव के कमजोर वर्ग (अनुसूचित जाति/अनुसूचित जनजाति) के प्रतिनिधियों को उनकी आबादी के अनुपात के आधार पर शामिल किया जाएगा. गहलोत सरकार के इस निर्णय से महिला सशक्तीकरण को बढ़ावा मिलेगा और वे अपनी आवश्यकताओं और आकांक्षाओं को पूरा करने के लिए गांवों में जल जीवन मिशन की गतिविधियों का नेतृत्व भी कर सकेगी.

ETV Bharat Logo

Copyright © 2025 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.