जयपुर. राजस्थान कर्मचारी चयन बोर्ड ((Rajasthan Staff Selection Board) ने ग्राम विकास अधिकारी भर्ती के 919 आवेदन निरस्त कर दिए हैं. एक से ज्यादा आवेदन करने के कारण ये आवेदन निरस्त किए गए हैं. ग्राम विकास अधिकारी भर्ती (Village Development Officer Recruitment) के लिए परीक्षा 27 और 28 दिसंबर को होगी. इसके लिए करीब 14 लाख अभ्यर्थियों ने आवेदन किए हैं.
राजस्थान कर्मचारी चयन बोर्ड के अध्यक्ष हरिप्रसाद शर्मा ने बताया कि कई विद्यार्थियों ने एक से ज्यादा आवेदन किए हैं. ऐसे 919 अभ्यर्थियों के फॉर्म निरस्त किए गए हैं. इन विद्यार्थियों का एक आवेदन स्वीकार करते हुए बाकी फॉर्म निरस्त किए गए हैं. अध्यक्ष शर्मा का यह भी कहना है कि निरस्त हुए फॉर्म को लेकर यदि किसी अभ्यर्थी को कोई आपत्ति है तो बोर्ड कार्यालय से संपर्क किया जा सकता है.
बता दें कि ग्राम विकास अधिकारी के 3,896 पदों के लिए 14 लाख अभ्यर्थियों ने आवेदन किए हैं. इनमें कई अभ्यर्थी ऐसे हैं जिन्होंने एक से ज्यादा आवेदन फॉर्म भरे हैं. ऐसे में नाम, जन्म तिथि जैसी अन्य जानकारियों के आधार पर कर्मचारी चयन बोर्ड ने एक से ज्यादा आवेदन करने वाले अभ्यर्थियों को चिह्नित किया है. इसी कवायद में 919 आवेदन निरस्त किए गए हैं. उल्लेखनीय है कि ग्राम विकास अधिकारी (Village Development Officer Recruitment) के 3,896 पदों पर भर्ती के लिए लिखित परीक्षा का आयोजन 27 और 28 दिसंबर को किया जाएगा.