चूरू. जिले के दुधवाखारा थाना क्षेत्र के गांव लोहसना में शराब ठेकेदार की ओर से मारपीट का मामला सामने आया है. जहां आरोपी शराब ठेकेदार ने अपने दो साथियों के साथ मिलकर गांव लोहसना के युवक पर बेरहमी से लाठियां बरसानी शुरू कर दी. मारपीट की वारदात का यह वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल हो रहा है. हालांकि, ईटीवी भारत इस वायरल वीडियो की पुष्टि नहीं करता है.
पढ़ें- बहरोड़ लॉकअप ब्रेक कांड, कोर्ट ने पपला गैंग के बदमाशों पर तय किया आरोप
वायरल वीडियो 14 जुलाई का बताया जा रहा है. वायरल वीडियो में दो से तीन लोग एक दुकान पर खड़े युवक से थप्पड़-मुक्कों और डंडों से हमला कर रहे हैं. दुकान पर कुछ लोग खड़े हैं, लेकिन युवक को छुड़ाने की बजाय तमाशबीन की तरह इस वारदात को होते देख रहे हैं.
हालांकि, कुछ देर बाद गांव के अन्य लोग बीच-बचाव कर पीटते युवक को छुड़ाने का प्रयास कर रहे हैं. मारपीट की यह पूरी वारदात दुकान के बाहर लगे सीसीटीवी कैमरे में कैद हो गई. पूरे मामले को लेकर दुधवाखारा थाने में दो नामजद के खिलाफ मामला दर्ज हुआ है.
दूधवाखारा थाना पुलिस से मिली जानकारी के मुताबिक गांव लोहसना का जयप्रकाश गांव के किराणा स्टोर के बाहर रखे मटके से पानी पी रहा था, तभी बोलेरो कैंपर में सवार होकर शराब ठेकेदार संदीप, नरेन्द्र और एक अन्य वहां पहुंचे और पहले उससे थप्पड़-मुक्कों से मारपीट की और बाद में डंडों से पीटना शुरू कर दिया. युवक जयप्रकाश की रिपोर्ट पर संदीप और नरेन्द्र के खिलाफ मुकदमा दर्ज कर आरोपियों की तलाश शुरू कर दी गई है.