जयपुर. राजधानी की चित्रकूट थाना पुलिस द्वारा रविवार को डकैती की योजना बनाते गिरफ्तार किए गए चार शातिर बदमाशों से लगातार पूछताछ जारी है. पुलिस के गिरफ्त में आए चारों शातिर बदमाशों ने पूछताछ के दौरान 2 दर्जन से अधिक वारदातों को अंजाम देने की बात कबूली है.
पुलिस की गिरफ्त में आए शातिर बदमाशों में से दो बदमाश हिस्ट्रीशीटर हैं, जिनके खिलाफ 50 से अधिक संगीन प्रकरण दर्ज है. पुलिस बदमाशों से गैंग में शामिल अन्य सदस्यों के बारे में जानकारी जुटा रही है. बता दें, कि चित्रकूट थाना पुलिस द्वारा रविवार को डकैती की योजना बनाते दीपेंद्र सिंह राजावत, सूर्यपाल सिंह, सीताराम और राजेश्वर सिंह को गिरफ्तार किया गया.
पढ़ेंः जयपुरः फर्जी पुलिसकर्मी बनकर बाइक सवार बदमाशों ने बैग से उड़ाए 2.50 लाख रुपए
आरोपियों ने पूछताछ के दौरान वैशाली नगर, विद्याधर नगर, बजाज नगर, सोडाला, मानसरोवर, श्याम नगर, जोबनेर व दूदू सहित विभिन्न थाना इलाकों में 2 दर्जन से अधिक डकैती और लूट की वारदातों को अंजाम देने की बात कबूली है. आरोपियों से की गई पूछताछ में इस बात का भी खुलासा हुआ है कि गैंग में कुछ अन्य सदस्य भी शामिल है, जो विभिन्न संगीन वारदातों को गैंग के साथ मिलकर अंजाम दे चुके हैं. बदमाशों से बरामद किए गए हथियार के बारे में भी पुलिस जानकारी जुटा रही है और इसके साथ ही फरार चल रहे गैंग के अन्य सदस्यों की धरपकड़ के लिए दबिश की कार्रवाई को अंजाम दिया जा रहा है.