जयपुर. प्रदेश में शनिवार को वीडीओ भर्ती की मुख्य परीक्षा (Village Development Officer recruitment 2022) और हाउस कीपर सीधी भर्ती परीक्षा संपन्न हुई. वीडीओ परीक्षा में जहां 92.93 प्रतिशत अभ्यर्थी उपस्थित रहे. वहीं हाउस कीपर सीधी भर्ती परीक्षा (RSMSSB House Keeper exam 2022) में 61.79 प्रतिशत अभ्यर्थियों ने अपना भाग्य आजमाया. परीक्षा को लेकर राजस्थान कर्मचारी चयन बोर्ड ने दावा किया कि सभी केंद्रों पर परीक्षा शांतिपूर्ण सम्पन्न हुई.
राजस्थान कर्मचारी चयन बोर्ड की ओर से शनिवार को सुबह 9:30 से दोपहर 12:30 बजे तक संभागीय जिला मुख्यालयों (अजमेर, भरतपुर, बीकानेर, जयपुर, जोधपुर, कोटा और उदयपुर) के परीक्षा केन्द्रों पर ग्राम विकास अधिकारी (मुख्य) सीधी भर्ती प्रतियोगी परीक्षा हुई. परीक्षा में 1 लाख 75 हजार 764 अभ्यर्थियों को पंजीकृत किया गया. इस परीक्षा में परीक्षार्थियों की उपस्थिति लगभग 92.93 प्रतिशत रही.
पढ़ें: उदयपुर में वीडीओ परीक्षा के दौरान पकड़ाए 3 फर्जी कैंडिडेट्स
वहीं दोपहर 3 से शाम 6 बजे तक जिला मुख्यालय जयपुर के परीक्षा केन्द्रों पर हाउस कीपर सीधी भर्ती परीक्षा आयोजित की गई. हाउस कीपर परीक्षा में 2 हजार 31 अभ्यर्थियों को पंजीकृत किया गया. इस परीक्षा में परीक्षार्थियों की उपस्थिति लगभग 61.79 प्रतिशत रही. इन परीक्षाओं के दौरान कई परीक्षा केन्द्रों पर व्यवस्थाओं का निरीक्षण खुद बोर्ड के अध्यक्ष हरि प्रसाद शर्मा ने किया. उन्होंने बताया कि सभी परीक्षा केन्द्रों पर परीक्षा शांतिपूर्वक सम्पन्न हुई.
पढ़ें: Dummy Candidate in VDO Exams in Sirohi : दूसरे दिन भी पकड़ा मुन्नाभाई, ऐसे गिरफ्त में आया आरोपी...
एबीवीपी के राष्ट्रीय मंत्री हुशयार मीणा ने कहा कि आगामी दिनों में होने वाली रीट परीक्षा के 15 दिन पहले वीडीओ परीक्षा में एक ही एप्लीकेशन से विभिन्न भर्ती परीक्षाओं में हूबहू प्रश्न आना कई सवाल खड़े करता है. ऐसे में उन्होंने सरकार से आग्रह किया कि पेपर आउट होने की घटनाओं को रोकने के लिए सख्त कदम उठाएं.