जयपुर. प्रदेश की पूर्व मुख्यमंत्री और बीजेपी नेता वसुंधरा राजे का सोमवार को कोटपूतली पहुंचने पर भव्य स्वागत किया गया. वसुंधरा राजे जयपुर से हरियाणा के पटौदी कस्बे में जा रही थी. बताया जा रहा है कि पटौदी में बीजेपी का एक पार्टी कार्यक्रम है, जिसमे कई बड़े नेता शामिल हो रहे हैं. वहीं कोटपूतली पहुंचने पर बानसूर कट के पास कार्यकर्ताओं ने वसुंधरा राजे का फूल मालाओं से स्वागत किया.
वसुंधरा राजे ने स्वागत करने वाले कार्यकर्तओं का आभार जताया. यहां पर कई कार्यकर्ताओं ने राजे से अपनी समस्याओं का जिक्र किया तो कइयों ने आगामी पंचायत चुनाव को लेकर भी चर्चा की. पूर्व मुख्यमंत्री ने पंचायत चुनावों को लेकर पार्टी कार्यकर्ताओं से एकजुट होकर कंग्रेस के खिलाफ मुकाबला करने का आह्वान किया.
पढ़ेंः अब भाजपा से जुड़े पूर्व सैनिक CAA को लेकर लोगों को करेंगे जागृत
बता दें कि कोटपूतली से पहले वसुंधरा राजे का पावटा और प्रागपुरा में भी पार्टी कार्यकर्ताओं ने स्वागत किया. कोटपूतली में पंचायत चुनाव चौथे चरण में यानी 1 फरवरी को होंगे. वहीं बीजेपी नेता पंचायत चुनाव के अलग अलग चरणों को लेकर कांग्रेस सरकार पर आरोप लगा रहे हैं.
स्वागत करने वालों में कोटपूतली पंचायत समिति के डेलीगेट भोम सिंह गुर्जर, संदीप सैनी और पुलिया विस्तार संघर्ष समिति के पूरण मल भरगड़ शामिल रहे. इस मौके पर ओबीसी मोर्चा के प्रदेश महामंत्री हीरा लाल रावत ने पूर्व मुख्यमंत्री का चूंदड़ी उढ़ाकर और गुलदस्ता भेंट कर स्वागत किया.