जयपुर. प्रदेश में पिछले दिनों हुए 2 सीटों पर उप चुनाव और फिर निकाय चुनाव के चुनाव प्रचार से दूर रहीं पूर्व मुख्यमंत्री वसुंधरा राजे अब राजस्थान भाजपा के विरोध प्रदर्शन से जुड़े बैनर-पोस्टरों से भी गायब हो चुकी है. जी हां, शुक्रवार को नागरिकता संशोधन अधिनियम के समर्थन में हो रहे भाजपा के पैदल मार्च और सभा से जुड़े होर्डिंग और पोस्टरों में वसुंधरा राजे का फोटो नहीं है.
जबकि, इन होर्डिंग्स और बैनर में राजस्थान से एकमात्र पार्टी प्रदेश अध्यक्ष सतीश पूनिया का ही फोटो लगाया गया है. जबकि केंद्रीय नेताओं में प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी, केंद्रीय गृह मंत्री अमित शाह, भाजपा के राष्ट्रीय कार्यकारी अध्यक्ष जेपी नड्डा और इस समारोह में शामिल होने पहुंचने वाले केंद्रीय मंत्री रविशंकर प्रसाद का फोटो लगाया गया है.
यह भी पढ़ें : CAA के समर्थन में वकीलों ने लगाए भारत माता के जयकारे
इस तरह के होर्डिंग्स और पोस्टर शहीद स्मारक से सिविल लाइंस फाटक तक कई स्थानों पर लगाए गए हैं. लेकिन, इन होर्डिंग्स और पोस्टर्स में वसुंधरा राजे का फोटो नहीं होना पार्टी नेताओं के बीच चर्चा का विषय बना हुआ है.
प्रदेश अध्यक्ष का फोटो आ गया फिर अन्य का क्यों!
वहीं पार्टी से जुड़े नेता व कार्यकर्ताओं से जब इस बारे में बात की गई तो खुलकर तो किसी भी कार्यकर्ता या नेता ने कुछ नहीं बोला. लेकिन, दबी जुबान कुछ नेता व पदाधिकारी यह जरूर बोले कि जब पार्टी प्रदेश अध्यक्ष का फोटो होर्डिंग और बैनर पर लग गया तो राज्य से आने वाले दूसरे नेताओं की फोटो ना भी लगे तो क्या समस्या है. वहीं कुछ नेता ये भी कहते नजर आए कि प्रदेश की राजनीति से वसुंधरा राजे को इस तरह से दूर नहीं किया जा सकता. क्योंकि, आज भी पार्टी में उनका बड़ा सियासी कद है.