जयपुर. राजस्थान विधानसभा का 10 फरवरी से शुरू हो रहा बजट सत्र हंगामेदार रहने के आसार हैं. इससे पहले मंगलवार को भाजपा विधायक दल की बैठक बुलाई गई है. इस बैठक में पूर्व सीएम वसुंधरा राजे शामिल नहीं होंगी. ये जानकारी नेता प्रतिपक्ष गुलाबचंद कटारिया ने दी है.
दरअसल कटारिया की पूर्व मुख्यमंत्री और पार्टी के राष्ट्रीय उपाध्यक्ष वसुंधरा राजे से फोन पर बात हुई थी. इस दौरान वसुंधरा राजे ने बीजेपी विधायक दल की बैठक में शामिल नहीं हो पाने की बात भी कही.
इसके पीछे वसुंधरा राजे ने अपनी पुत्र वधू निहारिका के बीमार होने का कारण बताया है. वसुंधरा राजे ने यह भी कहा कि बजट पेश होने के दिन वो सत्र की बैठक में शामिल होने का प्रयास करेंगी. मतलब साफ है कि विधानसभा के बजट सत्र के दौरान सदन में पूर्व मुख्यमंत्री वसुंधरा राजे इस बार कम ही नजर आएंगी.
पढ़ें- सुप्रीम फैसला : कोराना काल की स्कूल फीस 6 किस्तों में जमा कराने के आदेश
इससे पहले बीजेपी प्रदेश कोर कमेटी की पहली बैठक में भी वसुंधरा राजे अपनी पुत्र वधु के बीमार होने के चलते शामिल नहीं हुई थी. अब विधायक दल की बैठक में भी इसी कारण वे शामिल नहीं हो रही हैं.