जयपुर. बहरोड़ गैंगरेप पर राजनीति का पारा हाई हो गया है. अलवर के बहरोड़ में मांड़न थाना क्षेत्र से एक खबर (Alwar sensational rape case) सामने आई है, जहां स्कूल के प्रिंसिपल और शिक्षकों के खिलाफ छात्राओं के साथ छेड़खानी, अश्लील हरकत और सामूहिक दुष्कर्म करने का मामला दर्ज होने के बाद हड़कंप मच गया है. बहरोड़ गैंगरेप मामले में राजस्थान में राजनीति भी सुर्ख हो गई है.
बहरोड़ गैंगरेप मामले में पूर्व मुख्यमंत्री वसुंधरा राजे (Vasundhara Raje on Behror gang rape case) ने कांग्रेस सरकार पर जमकर हमला बोला. वसुंधरा राजे ने ट्वीट करते हुए कहा कि जब स्कूल में ही बेटियां सुरक्षित नहीं हैं तो फिर कहां होगी ? वसुंधरा राजे ने कहा कि भाजपा सरकार ऐसे अपराधियों के लिए फांसी का प्रावधान लेकर आई थी, उस पर कांग्रेस सरकार क्या कर रही है ?
सख्त कार्रवाई करेगी सरकार - डोटासरा
वसुंधरा राजे के हमले के जवाब में पीसीसी चीफ गोविंद सिंह डोटासरा (govind singh dotasara on behror school gang rape) ने कहा कि दुष्कर्म के मामलों में सजा के जो प्रावधान पूर्ववर्ती सरकार के थे वही गहलोत सरकार के भी हैं. उन्होंने कहा कि अलवर के बहरोड़ में गैंगरेप की घटना (Behror gang rape case) पर दोषियों के खिलाफ सख्त से सख्त कार्रवाई होगी. उन्होंने बताया कि शिक्षा मंत्री बीडी कल्ला ने अपराधियों के खिलाफ सख्त एक्शन लेने के निर्देश दे दिये हैं. हम भी मुख्यमंत्री से ऐसे अपराधियों पर सख्त कार्रवाई करने की मांग करेंगे.
डोटासरा ने बहरोड़ गैंगरेप मामले को लेकर कहा कि चाहे पूर्ववर्ती सरकार रही हो या वर्तमान सरकार, ऐसे मामलों में सरकार उन्हीं प्रावधान से कार्रवाई करती है जो बने हुए हैं. ऐसी घटनाओं पर सरकार त्वरित संज्ञान लेती है. संगीन अपराध मामले में गहलोत सरकार कड़ी कार्रवाई करती है. डोटासरा ने कहा कि हमारे समय इस तरह के अपराध में लिप्त अपराधियों को जल्द से जल्द सलाखों के पीछे पहुंचाया गया है.
डोटासरा ने कहा कि आज जो मामला सामने आया है उसे लेकर भी हम संबंधित मंत्री को निर्देश देंगे कि वह अपराधियों के खिलाफ कार्रवाई करें. डोटासरा ने इस मामले में मुख्यमंत्री अशोक गहलोत से भी चर्चा करने की बात कही. डोटासरा ने कहा ऐसे अपराधियों को चिन्हित कर उनके खिलाफ जल्द से जल्द कार्रवाई की जानी चाहिए.
कोई अपराधी नहीं बचेगा- खाचरियावास
खाद्य मंत्री प्रताप सिंह खाचरियावास ने बहरोड़ गैंगरेप मामले (Pratap Singh Khachariyawas on Behror School Gangrape ) को लेकर कहा कि यह गंभीर मामला है. कोई भी अपराधी इसमें बचेगा नहीं. इस तरीके का घिनौना अपराध करने वाले को सख्त से सख्त सजा होनी चाहिए. ऐसे अपराधियों को ऐसा सबक सिखाना चाहिए कि भविष्य में कोई ऐसा काम करने की सोचे भी नहीं. ऐसे अपराधियों को जब सख्त सजा मिलती है तो वह समाज में मिसाल बनती है. खाचरियावास ने कहा कि ऐसी घटनाएं करने वाले विकृत मानसिकता के लोग होते हैं. इन्हें सजा देने में राजस्थान सरकार कोई भी कमी नहीं छोड़ेगी.
आम आदमी भी जिम्मेदार - प्रशांत बैरवा
बहरोड़ गैंगरेप मामले में कांग्रेस विधायक प्रशांत बैरवा (MLA Prashant Bairwa school gang rape case statement) ने कहा कि हमारी सरकार ने ऐसी घटनाएं रोकने के लिए हमेशा कदम उठाए हैं. यह एक सोशल प्रॉब्लम भी है. समाज में इस तरह की वारदातें बढ़ रही हैं, इसके लिए सिर्फ सरकार ही जिम्मेदार नहीं है, आम आदमी भी जिम्मेदार है. ऐसी घटनाएं क्यों हो रही हैं, इसका कारण जानना भी जरूरी है.