ETV Bharat / city

केंद्रीय गृह मंत्री अमित शाह से मिलीं वसुंधरा राजे, 'दिल्ली मुलाकात' के निकाले जा रहे कई सियासी मायने

पूर्व मुख्यमंत्री और भाजपा की राष्ट्रीय उपाध्यक्ष वसुंधरा राजे इन दिनों दिल्ली दौरे पर हैं. इस दौरान केंद्रीय गृह मंत्री अमित शाह सहित कई केंद्रीय नेताओं से राजे की मुलाकात हुई, जिसको लेकर प्रदेश भाजपा के सियासी गलियारों में चर्चा का दौर चल पड़ा है.

vasundhara raje met union home minister amit shah
केंद्रीय गृह मंत्री अमित शाह से मिलीं वसुंधरा राजे
author img

By

Published : Feb 2, 2021, 10:37 PM IST

जयपुर/नई दिल्ली. वसुंधरा के 'दिल्ली मुलाकात' को लेकर बताया जा रहा है कि राजे ने दिल्ली पहुंच कर सोमवार देर शाम अमित शाह से मुलाकात की है. इस दौरान दोनों नेताओं के बीच राजस्थान सहित अन्य कई महत्वपूर्ण मसलों पर चर्चा हुई. शाह और राजे के बीच लंबे समय बाद मुलाकात होने के कारण सियासी हलकों में इसके कई मायने निकाले जा रहे हैं.

पढ़ें : जयपुर पहुंचे अजय माकन, राजनीतिक नियुक्तियों पर दिया बड़ा बयान...सुनिये और क्या कहा

गौरतलब है कि इससे पहले के अपने दिल्ली दौरे में राजे ने भाजपा के राष्ट्रीय अध्यक्ष जेपी नड्डा व प्रदेश प्रभारी अरुण सिंह और अन्य कुछ केंद्रीय मंत्रियों और पार्टी के राष्ट्रीय पदाधिकारियों से व्यक्तिगत मुलाकातें की थीं. लेकिन गृह मंत्री की व्यस्तता के चलते उनका अमित शाह से मिलना नहीं हो पाया था. पिछले दिनों बीजेपी प्रदेश कोर कमेटी की पहली बैठक में वसुंधरा राजे शामिल नहीं हुई थी और राजे की प्रदेश संगठन से दूरी और नाराजगी के बीच भी उनकी इस बार गृह मंत्री अमित शाह से मुलाकात को बेहद महत्वपूर्ण माना जा रहा है. बताया यह भी जा रहा है कि पश्चिम बंगाल में चुनाव को लेकर भी राजे को राष्ट्रीय उपाध्यक्ष होने के नाते प्रचार अभियान से जुड़ी कोई जिम्मेदारी दी जा सकती है.

अर्जुन राम मेघवाल को संगठन ने दी यह नई जिम्मेदारी...

भाजपा अध्यक्ष जेपी नड्डा ने आगामी दिनों में होने वाले असम, तमिलनाडु, केरल और पांडिचेरी विधानसभा चुनाव के लिए प्रभारी और सह प्रभारी नियुक्त कर दिए हैं. राजस्थान के बीकानेर से सांसद और केंद्रीय मंत्री अर्जुन राम मेघवाल को पांडिचेरी विधानसभा चुनाव में बतौर प्रभारी दायित्व सौंपा गया है, जबकि यहां पार्टी के राष्ट्रीय प्रवक्ता राजीव चंद्रशेखर को सह प्रभारी की जिम्मेदारी दी गई है.

जयपुर/नई दिल्ली. वसुंधरा के 'दिल्ली मुलाकात' को लेकर बताया जा रहा है कि राजे ने दिल्ली पहुंच कर सोमवार देर शाम अमित शाह से मुलाकात की है. इस दौरान दोनों नेताओं के बीच राजस्थान सहित अन्य कई महत्वपूर्ण मसलों पर चर्चा हुई. शाह और राजे के बीच लंबे समय बाद मुलाकात होने के कारण सियासी हलकों में इसके कई मायने निकाले जा रहे हैं.

पढ़ें : जयपुर पहुंचे अजय माकन, राजनीतिक नियुक्तियों पर दिया बड़ा बयान...सुनिये और क्या कहा

गौरतलब है कि इससे पहले के अपने दिल्ली दौरे में राजे ने भाजपा के राष्ट्रीय अध्यक्ष जेपी नड्डा व प्रदेश प्रभारी अरुण सिंह और अन्य कुछ केंद्रीय मंत्रियों और पार्टी के राष्ट्रीय पदाधिकारियों से व्यक्तिगत मुलाकातें की थीं. लेकिन गृह मंत्री की व्यस्तता के चलते उनका अमित शाह से मिलना नहीं हो पाया था. पिछले दिनों बीजेपी प्रदेश कोर कमेटी की पहली बैठक में वसुंधरा राजे शामिल नहीं हुई थी और राजे की प्रदेश संगठन से दूरी और नाराजगी के बीच भी उनकी इस बार गृह मंत्री अमित शाह से मुलाकात को बेहद महत्वपूर्ण माना जा रहा है. बताया यह भी जा रहा है कि पश्चिम बंगाल में चुनाव को लेकर भी राजे को राष्ट्रीय उपाध्यक्ष होने के नाते प्रचार अभियान से जुड़ी कोई जिम्मेदारी दी जा सकती है.

अर्जुन राम मेघवाल को संगठन ने दी यह नई जिम्मेदारी...

भाजपा अध्यक्ष जेपी नड्डा ने आगामी दिनों में होने वाले असम, तमिलनाडु, केरल और पांडिचेरी विधानसभा चुनाव के लिए प्रभारी और सह प्रभारी नियुक्त कर दिए हैं. राजस्थान के बीकानेर से सांसद और केंद्रीय मंत्री अर्जुन राम मेघवाल को पांडिचेरी विधानसभा चुनाव में बतौर प्रभारी दायित्व सौंपा गया है, जबकि यहां पार्टी के राष्ट्रीय प्रवक्ता राजीव चंद्रशेखर को सह प्रभारी की जिम्मेदारी दी गई है.

ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.