जयपुर. प्रदेश में कुछ दिनों पहले तक चल रहा सियासी संग्राम भले ही थम चुका हो, लेकिन प्रदेश भाजपा में नेताओं की सक्रियता और बैठकों का दौर अब भी जारी है. खासतौर पर पिछले दिनों सियासी घमासान से दूर रहीं पूर्व मुख्यमंत्री वसुंधरा राजे इन दिनों खासी सक्रिय हैं और 13 सिविल लाइंस स्थित उनके आवास पर पार्टी से जुड़े नेताओं की चहलकदमी भी बढ़ गई है. प्रदेश संगठन महामंत्री चंद्रशेखर ने भी बुधवार को वसुंधरा राजे से मुलाकात की.
बताया जा रहा है कि संगठन महामंत्री करीब 2 घंटे राजे के सरकारी निवास पर रुके और इस दौरान राजे से उनकी कई सियासी और संगठनात्मक मुद्दों पर लंबी मंत्रणा हुई. माना जा रहा है पिछले दिनों जिस तरह विधानसभा सत्र में सदन की कार्रवाई के पहले ही दिन 4 विधायक नदारद हुए, उस घटनाक्रम को लेकर पार्टी भी चिंतित है. ऐसे में राजे और संगठन महामंत्री के बीच की मुलाकात पर इस संबंध में भी चर्चा संभव है.
वहीं, विधानसभा सत्र और आगामी दिनों में प्रदेश संगठन में होने वाले मोर्चा, प्रकल्पों और प्रदेश कार्यसमिति की घोषणा सहित अन्य विषयों पर भी चर्चा होना बताया जा रहा है. इससे 1 दिन पहले संगठन महामंत्री ने पार्टी प्रदेश अध्यक्ष सतीश पूनिया से भी मुलाकात की थी.
पिछले 5 दिनों में वसुंधरा से मिले कई नेता...
पिछले 5 दिनों से वसुंधरा राजे के सरकारी निवास पर प्रदेश के अलग-अलग जिलों से आने वाले भाजपा नेताओं के मिलने का सिलसिला जारी है. इनमें प्रदेश संगठन में हाल ही में जिम्मेदारी लेने वाले सरदार अजय पाल सिंह के नाम का शुमार है, तो वहीं भरतपुर सांसद रंजीता कोली भी इसमें शामिल हैं.
इसके अलावा पूर्व मंत्री राजपाल सिंह शेखावत और पूर्व विधानसभा उपाध्यक्ष राव राजेंद्र के साथ ही पूर्व सरकारी मुख्य सचेतक कालू लाल गुर्जर के नाम भी शामिल है. इसी तरह कई जिलों के पूर्व और मौजूदा संगठन पदाधिकारी और पूर्व विधायकों ने भी राजे के निवास पहुंच कर उनसे मुलाकात की. सियासी गलियारों में इस मेल मुलाकात के कई अर्थ निकाले जा रहे हैं और सियासत के जानकार इसे वसुंधरा राजे की बढ़ती सक्रियता के रूप में भी देख रहे हैं.