जयपुर. राजस्थान भाजपा में सियासी गुटबाजी के बीच अब जल्द ही पूर्व मुख्यमंत्री वसुंधरा राजे के आने वाले जन्मदिन के जरिए शक्ति प्रदर्शन की तैयारियां शुरू हो गई है. इस बार भरतपुर के ब्रज चौरासी पर राजे अपना जन्मदिन मना सकती है और इस दौरान धार्मिक यात्रा के जरिए उनके समर्थक शक्ति प्रदर्शन भी कर सकते हैं. हालांकि, इस काम के लिए भरतपुर संभाग को ही चुना गया है, जहां भाजपा हाल ही में हुए चुनावों में अपेक्षाकृत कमजोर ही रही थी.
पढ़ें- अब सदन के भीतर वसुंधरा समर्थकों ने दिखाई एकजुटता, कटारिया-राठौड़ के खिलाफ फोड़ा लेटर बम
ब्रज चौरासी क्षेत्र में वसुंधरा समर्थक नेताओं के बार-बार हो रहे दौरे इसका संकेत भी दे रहे हैं. 1 महीने में दो बार वसुंधरा समर्थक माने जाने वाले पूर्व मंत्री यूनुस खान इस क्षेत्र का दौरा कर चुके हैं. वहीं, शनिवार को तो पूर्व प्रदेश अध्यक्ष अशोक परनामी और पूर्व मंत्री राजपाल सिंह शेखावत भी उनके साथ क्षेत्र में दौरा करके आए हैं. हालांकि, पिछले लंबे समय से वसुंधरा राजे राजस्थान से दूर है. ना तो वो कोर कमेटी की बैठक में शामिल हुई और ना ही राजस्थान विधानसभा के मौजूदा बजट सत्र में अब तक शामिल हुई हैं.
औपचारिक ऐलान से बच रहे राजे समर्थक
8 मार्च को पूर्व मुख्यमंत्री वसुंधरा राजे का जन्मदिन है, लेकिन यह जन्मदिन किस तरह सेलिब्रेट होगा इस पर अब तक संशय है. वसुंधरा राजे समर्थकों के भरतपुर संभाग में लगातार हो रहे दौरे को लेकर कई कयास राजनीतिक गलियारों में लगाए जा रहे हैं, लेकिन अब तक इस बारे में कुछ भी खुलकर बोलने से वसुंधरा राजे समर्थक बचते नजर आ रहे हैं. ऐसे में 8 मार्च से पहले ही साफ हो पाएगा कि राजे ब्रज क्षेत्र से अपने राजनीतिक व धार्मिक यात्रा का शुरूआत करेगी या नहीं.
24 फरवरी को विधानसभा में नजर आ सकती है राजे
पिछले कुछ समय से भले ही वसुंधरा राजे राजस्थान से दूर रही हों, लेकिन आगामी 24 फरवरी को वो राजस्थान विधानसभा में नजर आ सकती हैं. 24 फरवरी को विधानसभा में राजस्थान का बजट पेश होगा. ऐसे में उम्मीद है कि वसुंधरा राजे भी इस दौरान सदन के भीतर मौजूद रहे.