ETV Bharat / city

निर्दलीयों के साथ कांग्रेसी पार्षदों के लिए भी BJP के द्वार खुले हैं: वासुदेव देवनानी

author img

By

Published : Nov 4, 2020, 5:04 PM IST

BJP और कांग्रेस दोनों ही पार्टियां जयपुर नगर निगम हेरिटेज में बोर्ड बनाने का दावा कर रहे हैं. वासुदेव देवनानी बीजेपी का बोर्ड बनने का दावा तो कर ही रहे हैं. साथ ही उन्होंने कहा कि निर्दलीयों और कांग्रेसी पार्षदों के लिए भी बीजेपी के द्वार खुले हैं.

Jaipur heritage, Vasudev Devnani
देवनानी का जयपुर हेरिटेज के लिए दावा

जयपुर. नगर निगम ने पार्षदों के चुनाव के बाद अब दोनों ही दलों ने नगर निगम में अपने बोर्ड बनाने को लेकर कवायद तेज कर दी है. खासतौर पर जयपुर के नगर निगम हेरिटेज में BJP और कांग्रेस दोनों ही अपना बोर्ड और मेयर बनाने का दावा कर रही है. हेरिटेज में कांग्रेस की तुलना में भाजपा के पार्षदों की संख्या कम है लेकिन पूर्व मंत्री वासुदेव देवनानी ने दावा किया कि बोर्ड बीजेपी का ही बनेगा.

देवनानी का जयपुर हेरिटेज के लिए दावा

ईटीवी भारत से खास बातचीत के दौरान विधायक वासुदेव देवनानी ने कहा कि बीजेपी की मेहनत इन चुनाव में रंग लाएगी. देवनानी ने कहा कि कांग्रेस सरकार ने परिसीमन के जरिए लाख कोशिश की थी कि जयपुर नगर निगम हेरिटेज पर कांग्रेस का बोर्ड बने लेकिन जनता ने पूर्ण बहुमत नहीं देकर कांग्रेस को भी नकार दिया. देवनानी के अनुसार सरकार ने सरकारी मशीनरी का दुरुपयोग भी किया. इसके बावजूद कांग्रेस को नगर निगम हेरिटेज में पूर्ण बहुमत नहीं मिल पाया.

निर्दलीयों से चल रही बातचीत, कांग्रेसी पार्षदों के लिए भी खुले हैं द्वार

भाजपा विधायक और जयपुर नगर निगम हेरिटेज के लिए चुनाव प्रभारी वासुदेव देवनानी ने कहा कि इन चुनाव में भले ही हेरिटेज जयपुर नगर निगम में बीजेपी के 100 वार्डों में से केवल 42 वार्ड में ही भाजपा के प्रत्याशी जीत पाए लेकिन कई निर्दलीयों से बीजेपी का संवाद चल रहा है. साथ ही जो बागी होकर चुनाव लड़े थे, वह भी अब भाजपा के साथ हैं.

यह भी पढ़ें. जयपुर हेरिटेज निगम में अल्पसंख्यक पार्षद मेयर और डिप्टी मेयर के चयन की होंगे अहम कड़ी...

जब देवनानी से पूछा गया कि 5 निर्दलीय पार्षदों ने कांग्रेस को अपना समर्थन दे दिया है तो देवनानी ने कहा यह सब मीडिया की देन है. जब तक महापौर के चुनाव नहीं हो जाते, तब तक उनका समर्थन कांग्रेस को ना माने क्योंकि कई बार समर्थन देकर निर्दलीय पीछे भी हट जाते हैं. उन्होंने यह भी कहा कि भाजपा के विचार और रीति-नीति को समर्थन देने वाले हर पार्षद का भाजपा में स्वागत है. फिर चाहे वह कांग्रेस का पार्षद ही क्यों ना हो.

महापौर के नाम पर चल रहा मंथन

ईटीवी भारत से खास बातचीत के दौरान वासुदेव देवनानी से जब पूछा गया कि महापौर पद को लेकर भाजपा किसे आगे करेगी तो देवनानी ने कहा इस पर अभी मंथन चल रहा है और किन लोगों से समर्थन दिया जाता है. उसके बाद ही यह सब कुछ तय होगा. देवनानी ने कहा गुरुवार दोपहर तक यह सब क्लियर हो जाएगा. हालांकि, इस दौरान जब देवनानी से पूछा कि क्या भाजपा बागी निर्दलीय पार्षद कुसुम यादव को महापौर प्रत्याशी के रूप में भाजपा चुनाव मैदान में उतार सकती है तो देवनानी ने इससे भी इनकार नहीं किया.

यह भी पढ़ें. महेश जोशी ने दिए संकेत, माइनॉरिटी से हो सकता है जयपुर हेरिटेज का उपमहापौर

जयपुर नगर निगम हेरिटेज में यदि महापौर प्रत्याशी के दावेदारों की बात की जाए तो कपिला कुमावत के साथ ही ओबीसी वर्ग से आने वाली अन्य नवनिर्वाचित महिला पार्षद भी है लेकिन इनमें महापौर पद को लेकर बड़ा चेहरा किसी को भी नहीं माना जा सकता है. यही कारण है कि निर्दलीय कुसुम यादव के अलावा भाजपा को समर्थन देने वाले अन्य ओबीसी महिलाओं पर भी भाजपा महापौर प्रत्याशी के रूप में गौर कर सकती है.

जयपुर. नगर निगम ने पार्षदों के चुनाव के बाद अब दोनों ही दलों ने नगर निगम में अपने बोर्ड बनाने को लेकर कवायद तेज कर दी है. खासतौर पर जयपुर के नगर निगम हेरिटेज में BJP और कांग्रेस दोनों ही अपना बोर्ड और मेयर बनाने का दावा कर रही है. हेरिटेज में कांग्रेस की तुलना में भाजपा के पार्षदों की संख्या कम है लेकिन पूर्व मंत्री वासुदेव देवनानी ने दावा किया कि बोर्ड बीजेपी का ही बनेगा.

देवनानी का जयपुर हेरिटेज के लिए दावा

ईटीवी भारत से खास बातचीत के दौरान विधायक वासुदेव देवनानी ने कहा कि बीजेपी की मेहनत इन चुनाव में रंग लाएगी. देवनानी ने कहा कि कांग्रेस सरकार ने परिसीमन के जरिए लाख कोशिश की थी कि जयपुर नगर निगम हेरिटेज पर कांग्रेस का बोर्ड बने लेकिन जनता ने पूर्ण बहुमत नहीं देकर कांग्रेस को भी नकार दिया. देवनानी के अनुसार सरकार ने सरकारी मशीनरी का दुरुपयोग भी किया. इसके बावजूद कांग्रेस को नगर निगम हेरिटेज में पूर्ण बहुमत नहीं मिल पाया.

निर्दलीयों से चल रही बातचीत, कांग्रेसी पार्षदों के लिए भी खुले हैं द्वार

भाजपा विधायक और जयपुर नगर निगम हेरिटेज के लिए चुनाव प्रभारी वासुदेव देवनानी ने कहा कि इन चुनाव में भले ही हेरिटेज जयपुर नगर निगम में बीजेपी के 100 वार्डों में से केवल 42 वार्ड में ही भाजपा के प्रत्याशी जीत पाए लेकिन कई निर्दलीयों से बीजेपी का संवाद चल रहा है. साथ ही जो बागी होकर चुनाव लड़े थे, वह भी अब भाजपा के साथ हैं.

यह भी पढ़ें. जयपुर हेरिटेज निगम में अल्पसंख्यक पार्षद मेयर और डिप्टी मेयर के चयन की होंगे अहम कड़ी...

जब देवनानी से पूछा गया कि 5 निर्दलीय पार्षदों ने कांग्रेस को अपना समर्थन दे दिया है तो देवनानी ने कहा यह सब मीडिया की देन है. जब तक महापौर के चुनाव नहीं हो जाते, तब तक उनका समर्थन कांग्रेस को ना माने क्योंकि कई बार समर्थन देकर निर्दलीय पीछे भी हट जाते हैं. उन्होंने यह भी कहा कि भाजपा के विचार और रीति-नीति को समर्थन देने वाले हर पार्षद का भाजपा में स्वागत है. फिर चाहे वह कांग्रेस का पार्षद ही क्यों ना हो.

महापौर के नाम पर चल रहा मंथन

ईटीवी भारत से खास बातचीत के दौरान वासुदेव देवनानी से जब पूछा गया कि महापौर पद को लेकर भाजपा किसे आगे करेगी तो देवनानी ने कहा इस पर अभी मंथन चल रहा है और किन लोगों से समर्थन दिया जाता है. उसके बाद ही यह सब कुछ तय होगा. देवनानी ने कहा गुरुवार दोपहर तक यह सब क्लियर हो जाएगा. हालांकि, इस दौरान जब देवनानी से पूछा कि क्या भाजपा बागी निर्दलीय पार्षद कुसुम यादव को महापौर प्रत्याशी के रूप में भाजपा चुनाव मैदान में उतार सकती है तो देवनानी ने इससे भी इनकार नहीं किया.

यह भी पढ़ें. महेश जोशी ने दिए संकेत, माइनॉरिटी से हो सकता है जयपुर हेरिटेज का उपमहापौर

जयपुर नगर निगम हेरिटेज में यदि महापौर प्रत्याशी के दावेदारों की बात की जाए तो कपिला कुमावत के साथ ही ओबीसी वर्ग से आने वाली अन्य नवनिर्वाचित महिला पार्षद भी है लेकिन इनमें महापौर पद को लेकर बड़ा चेहरा किसी को भी नहीं माना जा सकता है. यही कारण है कि निर्दलीय कुसुम यादव के अलावा भाजपा को समर्थन देने वाले अन्य ओबीसी महिलाओं पर भी भाजपा महापौर प्रत्याशी के रूप में गौर कर सकती है.

ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.