ETV Bharat / city

RCA में फहराया गया तिरंगा, अध्यक्ष गहलोत कोविड बाद घरेलू क्रिकेट की शुरुआत से उत्साहित, बोले- पटरी पर लौटेगा खेल

राजस्थान क्रिकेट एसोसिएशन के अध्यक्ष वैभव गहलोत ने स्वतंत्रता दिवस पर RCA (Rajasthan Cricket Association) में झंडा फहराया. शहीदों को नमन किया और 24 अगस्त से शुरू होने जा रहे Domestic Cricket को लेकर खुशी जाहिर की.

RCA on independence day
पटरी पर लौटेगा क्रिकेट
author img

By

Published : Aug 15, 2021, 1:43 PM IST

जयपुर: 75 वें स्वतंत्रता दिवस के मौके पर राजस्थान क्रिकेट एसोसिएशन में RCA अध्यक्ष वैभव गहलोत ने तिरंगा फहराया. इस मौके पर प्रदेश वासियों को स्वतंत्रता दिवस की शुभकामनाएं दीं. Domestic क्रिकेट के जल्द आगाज होने को लेकर खुशी जाहिर की और कहा कि कोविड के बाद ये क्रिकेट के लिए सुखद खबर है.
झंडा फहराने के बाद CM Uncut: भाजपा को कोसा, मंत्रिमंडल विस्तार पर किया सवाल तो कर दिया- नमस्कार!

हाल ही में राजस्थान क्रिकेट एसोसिएशन ने ऐलान किया था कि अब वो घरेलू क्रिकेट को लेकर गंभीर हैं और उसकी जल्द शुरूआत करेंगे.इसमें अध्यक्ष वैभव गहलोत की भूमिका अहम रही. स्वतंत्रता दिवस के मौके पर झंडारोहण के बाद उन्होंने कहा कि Domestic Cricket खेल और खिलाड़ियों के लिए बेहद जरूरी है.

उन्होंने कहा- बीते कुछ समय से कोविड-19 संक्रमण के चलते क्रिकेट से जुड़ी गतिविधियां रुक गई थीं. ऐसे में एक बार फिर से घरेलू क्रिकेट की शुरुआत का प्रयास किया जा रहा है. राजस्थान क्रिकेट एसोसिएशन की ओर से आगामी 24 अगस्त से राज्य स्तरीय सीनियर क्रिकेट प्रतियोगिता कॉल्विन शील्ड का आयोजन किया जा रहा है.

विभिन्न जिला क्रिकेट संघ इस प्रतियोगिता का आयोजन करेंगे. इस राज्य स्तरीय क्रिकेट प्रतियोगिता के तहत साउथ जोन बी के मुकाबले 24 अगस्त से तथा अन्य ग्रुप के मुकाबले 26 अगस्त से खेले जाएंगे. प्रतियोगिता से जुड़े दिशानिर्देश राजस्थान क्रिकेट एसोसिएशन की ओर से जारी कर दिए गए हैं. घरेलू क्रिकेट को लेकर वैभव गहलोत ने यह भी कहा कि राजस्थान क्रिकेट एसोसिएशन के प्रयास के चलते ही एक बार फिर से क्रिकेट पटरी पर लौट रहा है ऐसे में हमारी कोशिश होगी कि बेहतर तरीके से इस घरेलू क्रिकेट प्रतियोगिता का आयोजन किया जाए.

जयपुर: 75 वें स्वतंत्रता दिवस के मौके पर राजस्थान क्रिकेट एसोसिएशन में RCA अध्यक्ष वैभव गहलोत ने तिरंगा फहराया. इस मौके पर प्रदेश वासियों को स्वतंत्रता दिवस की शुभकामनाएं दीं. Domestic क्रिकेट के जल्द आगाज होने को लेकर खुशी जाहिर की और कहा कि कोविड के बाद ये क्रिकेट के लिए सुखद खबर है.
झंडा फहराने के बाद CM Uncut: भाजपा को कोसा, मंत्रिमंडल विस्तार पर किया सवाल तो कर दिया- नमस्कार!

हाल ही में राजस्थान क्रिकेट एसोसिएशन ने ऐलान किया था कि अब वो घरेलू क्रिकेट को लेकर गंभीर हैं और उसकी जल्द शुरूआत करेंगे.इसमें अध्यक्ष वैभव गहलोत की भूमिका अहम रही. स्वतंत्रता दिवस के मौके पर झंडारोहण के बाद उन्होंने कहा कि Domestic Cricket खेल और खिलाड़ियों के लिए बेहद जरूरी है.

उन्होंने कहा- बीते कुछ समय से कोविड-19 संक्रमण के चलते क्रिकेट से जुड़ी गतिविधियां रुक गई थीं. ऐसे में एक बार फिर से घरेलू क्रिकेट की शुरुआत का प्रयास किया जा रहा है. राजस्थान क्रिकेट एसोसिएशन की ओर से आगामी 24 अगस्त से राज्य स्तरीय सीनियर क्रिकेट प्रतियोगिता कॉल्विन शील्ड का आयोजन किया जा रहा है.

विभिन्न जिला क्रिकेट संघ इस प्रतियोगिता का आयोजन करेंगे. इस राज्य स्तरीय क्रिकेट प्रतियोगिता के तहत साउथ जोन बी के मुकाबले 24 अगस्त से तथा अन्य ग्रुप के मुकाबले 26 अगस्त से खेले जाएंगे. प्रतियोगिता से जुड़े दिशानिर्देश राजस्थान क्रिकेट एसोसिएशन की ओर से जारी कर दिए गए हैं. घरेलू क्रिकेट को लेकर वैभव गहलोत ने यह भी कहा कि राजस्थान क्रिकेट एसोसिएशन के प्रयास के चलते ही एक बार फिर से क्रिकेट पटरी पर लौट रहा है ऐसे में हमारी कोशिश होगी कि बेहतर तरीके से इस घरेलू क्रिकेट प्रतियोगिता का आयोजन किया जाए.

ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.