जयपुर. आने वाले दिनों में राजस्थान में 18 से 44 आयु वाले लोगों के वैक्सीनेशन का कार्यक्रम प्रभावित हो सकता है. पेड कैटेगरी से जुड़ी वैक्सीन का टोटा नजर आने लगा है. जिसके बाद युवाओं के लिए चलाया जा रहा वैक्सीनेशन कार्यक्रम प्रभावित हो सकता है.
चिकित्सा विभाग से मिली जानकारी के अनुसार राजस्थान को अब तक 14 लाख से अधिक पेड वैक्सीन प्राप्त हुई हैं. तकरीबन इतने ही लाभार्थियों को यह वैक्सीन लगाई जा चुकी है. इसी बीच राज्य स्तर पर वैक्सीन की मात्रा में कमी देखने को मिल रही है. जिसके चलते युवाओं के लिए चलाया जा रहा वैक्सीनेशन कार्यक्रम प्रभावित हो सकता है.
आरसीएच डायरेक्टर डॉ. लक्ष्मण सिंह ओला ने बताया कि राजस्थान में कुछ समय से वैक्सीन की कमी है. खासकर युवाओं के लिए जो वैक्सीनेशन कार्यक्रम चलाया जा रहा है, उस कैटेगरी में सबसे अधिक वैक्सीन की किल्लत का सामना करना पड़ रहा है. युवाओं के वैक्सीनेशन के लिए गहलोत सरकार वैक्सीन खरीदी कर रही है. लेकिन जितनी संख्या में वैक्सीन की आवश्यकता है, उसके अनुपात में वैक्सीन नहीं मिल पा रही है.
18 से 44 वर्ष की आयु के वैक्सीनेशन कार्यक्रम की प्रमुख बातें
- अब तक इस कैटेगरी में 14,94,750 वैक्सीन की डोज प्राप्त हुई हैं.
- इस कैटेगरी में 14 लाख 93 हजार वैक्सीन जिलों को आवंटित की गई.
- राज्य स्तर पर 1750 वैक्सीन की डोज बची हुई हैं.
- अबतक इस कैटेगरी में 13 लाख 16 हजार 193 वैक्सीन की डोज लाभार्थियों को लगाई गई.