जयपुर. प्रदेश के चिकित्सा एवं स्वास्थ्य मंत्री रघु शर्मा (Rajasthan Health Minister) का कहना है कि चिकित्सा विभाग की ओर से हर दिन 15 लाख लोगों को वैक्सीन (Vaccine) लगाने की क्षमता विकसित की गई है. लेकिन वैक्सीन की कमी (Lack of Vaccine) के कारण लोगों को वैक्सीनेट नहीं किया जा रहा.
मंत्री (Raghu Sharma) ने कहा कि वैक्सीनेशन कार्यक्रम को देखते हुए चिकित्सा विभाग की ओर से पर्याप्त स्टोरेज की व्यवस्था की गई है और बड़ी संख्या में वैक्सीन सेंटर भी बनाए गए हैं. लेकिन जब तक हमें वैक्सीन उपलब्ध नहीं होगी, तब तक इस इंफ्रास्ट्रक्चर का कोई मतलब नहीं है.
डिमांड के मुताबिक नहीं मिल रही वैक्सीन : मंत्री रघु शर्मा का कहना है कि राजस्थान को डिमांड के अनुसार केंद्र की ओर से वैक्सीन नहीं भेजी जा रही. इसे लेकर कई बार केंद्र सरकार को पत्र भी लिखा गया, लेकिन अभी भी वैक्सीन की किल्लत बरकरार है. कई बार तो वैक्सीनेशन सेंटर (Vaccination Centre) बंद करने पड़ रहे हैं.
![vaccine-shortage-continues-in-rajasthan](https://etvbharatimages.akamaized.net/etvbharat/prod-images/12577642_fgx1.jpg)
बड़ी खेप का इंतजार : बीते कुछ दिनों की बात की जाए तो प्रदेश में वैक्सीन की बड़ी खेप अभी तक प्राप्त नहीं हुई है. हालांकि, 4 दिन पहले करीब एक लाख वैक्सीन की खेप राजस्थान पहुंची थी. इतना ही नहीं, समय-समय पर कोविशिल्ड वैक्सीन की खेप राजस्थान में पहुंच रही है, लेकिन तकरीबन 20 दिन से कोवैक्सीन की डोज राजस्थान को प्राप्त नहीं हो पाई है. ऐसे में जिन लोगों को कोवैक्सीन की दूसरी डोज लगनी है, उन्हें वैक्सीन का लंबा इंतजार करना पड़ रहा है.
![vaccine-shortage-continues-in-rajasthan](https://etvbharatimages.akamaized.net/etvbharat/prod-images/12577642_fgx2.jpg)