जयपुर. चिकित्सा विभाग की ओर से जारी किए गए आंकड़ों के अनुसार तीसरे चरण के वैक्सीनेशन कार्यक्रम के तहत अब तक 60 साल से अधिक उम्र के 24 लाख से अधिक लाभार्थियों को वैक्सीन लगाई जा चुकी है.
45 वर्ष से अधिक उम्र के ऐसे लोग जो किसी गंभीर बीमारी से पीड़ित हैं, उनको भी वैक्सीन लगाई जा रही है. अब तक दो लाख से अधिक लाभार्थियों को यह वैक्सीन लगाई जा चुकी है. तीसरे चरण से जुड़ा वैक्सीनेशन का कार्यक्रम प्रदेश में 1 मार्च से शुरू किया गया था. जहां 60 वर्ष से अधिक आयु वाले व्यक्तियों को यह वैक्सीन लगाई जा रही है.
राजस्थान में वैक्सीनेशन
अब तक प्रदेश में 42 लाख 74 हजार 213 लाभार्थियों को वैक्सीन लगाई जा चुकी है. वैक्सीनेशन कार्यक्रम के लिए 3053 सेशन साइट तैयार की गई हैं. 446934 हेल्थ वर्कर्स को पहली डोज, वहीं 335998 को दूसरी डोज लगाई गई है. 439604 फ्रंटलाइन वर्कर्स को पहली डोज तो वहीं 313983 लाभार्थियों को दूसरी डोज लगाई गई है. अब तक प्रदेश में तीसरे चरण के दौरान 2475661 लाभार्थियों को वैक्सीन लगाई गई है. 45 वर्ष की आयु के ऐसे व्यक्ति जो किसी गंभीर बीमारी से पीड़ित है ऐसे 262033 व्यक्तियों को वैक्सीन लगाई गई है.
चिकित्सा अधिकारियों ने दावा किया है कि मार्च के अंतिम सप्ताह तक तय किए गए सभी टारगेट पूरे कर लिए जाएंगे. हालांकि वैक्सीनेशन कार्यक्रम के दौरान वैक्सीन की कमी भी देखने को मिली थी. लेकिन हाल ही में वैक्सीन की करीब 10 लाख डोज राजस्थान में पहुंची थी. वहीं वैक्सीनेशन के नोडल ऑफिसर डॉ लक्ष्मण सिंह ओला का कहना है कि राजस्थान में कार्यरत चिकित्सा कर्मियों ने काफी बेहतर कार्य किया है.
हेल्थ वर्कर्स के प्रयासों के चलते ही प्रदेश में कोविड-19 संक्रमण को रोका गया था. अब इन्हीं हेल्थ वर्कर्स के चलते वैक्सीनेशन के कार्यक्रम को भी शानदार तरीके से चलाया जा रहा है.