जयपुर. कोविड-19 से बचाव के लिए सोमवार को आवासन मंडल मुख्यालय में 18 से 44 वर्ष तक के मंडल कार्मिकों और उनके परिजनों के लिए वैक्सीनेशन कैंप आयोजित किया गया. इस कैंप में 325 से ज्यादा कार्मिकों और उनके परिवारजनों ने वैक्सीन लगवाई. वैक्सीनेशन कैंप मंगलवार को भी जारी रहेगा. इसके लिए 300 से अधिक लोगों का पंजीकरण करवाया गया है.
45 वर्ष से अधिक के कार्मिकों के लिए मंडल द्वारा अप्रैल महीने में यूथ हॉस्टल में वैक्सीनेशन कैंप का आयोजन किया गया था. इसके बाद सोमवार को 18 से 44 वर्ष तक के कार्मिकों के लिए वैक्सीनेशन कैंप का आयोजन किया गया, जिसमें कार्मिकों के परिजनों के भी वैक्सीन लगाई गई. इस संबंध में आवासन आयुक्त पवन अरोड़ा ने कहा कि मंडल कार्मिकों को फ्रंटलाइन वर्कर मानते हुए सभी कार्मिकों के एक साथ वैक्सीन लगवाने का निर्णय लिया गया. मुख्यालय पर वैक्सीनेशन के लिए कोविड प्रोटोकॉल के हिसाब से व्यापक व्यवस्था की गई. साथ ही सेल्फी बूथ भी बनाया गया.
यह भी पढ़ें- कांस्टेबल की पिटाई video viral : नागौर के रोल थाने के कांस्टेबल की जमकर हुई धुनाई...मंथली वसूलने के लगे आरोप
इस कैंप में 325 से ज्यादा कार्मिकों और उनके परिवारजनों ने वैक्सीन लगवाई. वैक्सीनेशन कैंप मंगलवार को भी जारी रहेगा. इसके लिए 300 से अधिक लोगों का पंजीकरण करवाया गया है. अरोड़ा ने चिकित्सा विभाग के शासन सचिव सिद्धार्थ महाजन का वैक्सीनेशन कैंप की व्यवस्थाओं के लिए धन्यवाद ज्ञापित किया. साथ ही कहा कि कोरोना के खिलाफ जंग में मुख्यमंत्री के नेतृत्व में संजीदगी और गंभीरता के साथ प्रयास किए गए हैं. इसी कड़ी में मंडल अब निशुल्क वितरण के लिए एक लाख फेस मास्क तैयार करवा रहा है. आवासन मंडल कर्मचारियों को टीकाकरण के बाद भी कोविड-19 से बचाव के दिशा निर्देशों का पालन करने का सुझाव दिया गया, जिसमें लगातार हाथ धोना, सैनिटाइजेशन, मास्क पहनना और सामाजिक दूरी शामिल है.