जयपुर. प्रदेशभर के यूटीबी चिकित्सक बीते कुछ समय से परमानेंट करने की मांग सरकार से कर रहे हैं. लेकिन, सरकार ने इस चिकित्सकों को परमानेंट करने के बजाय अब हटाना शुरू कर दिया है ऐसे में संविदा पर लगे इन यूटीबी चिकित्सकों को ने इसका विरोध शुरू कर दिया है. यूटीबी चिकित्सक भूख हड़ताल पर बैठ गए हैं. साथ ही ये चिकित्सक शहीद स्मारक पर 2 जनवरी को धरना प्रदर्शन भी करेंगे.
बता दें कि ये यूटीबी चिकित्सक बीते 4 दिन से चिकित्सा भवन के बाहर भूख हड़ताल पर बैठे हैं. लेकिन, अभी तक चिकित्सा विभाग के किसी भी अधिकारी ने इनकी सुध नहीं ली है. इन यूटीबी चिकित्सकों का कहना है कि जब प्रदेश में कोरोना संक्रमण लगातार अपने पैर पसार रहा था तो सभी यूटीबी चिकित्सकों ने अपनी जान की परवाह नहीं करते हुए इस संक्रमण के खिलाफ लड़ाई लड़ी और सरकार की ओर से इन चिकित्सकों को सम्मानित भी किया गया. लेकिन, अब चिकित्सा विभाग यूटीबी चिकित्सकों को हटाने की तैयारी कर रहा है.
संविदा पर लगे इन चिकित्सकों का कहना है कि करीब 150 चिकित्सकों पर रोजी-रोटी का संकट आ गया है. ऐसे में इन चिकित्सकों ने सरकार से मांग करते हुए कहा है कि कोरोना संक्रमण के दौरान किए गए काम को ध्यान में रखते हुए सरकार चिकित्सकों को परमानेंट करें.