जयपुर. राजस्थान विश्वविद्यालय में शनिवार को सिंडिकेट की अहम बैठक चल रही है. बैठक में शिक्षकों के प्रमोशन के लिफाफे खोलने की बात पर हंगामा हो गया और सरकार की ओर से नामित दो सदस्य बैठक बीच में ही छोड़कर चले गए. हालांकि, कोरम पूरा होने के कारण बैठक फिलहाल जारी है.
दरअसल, कोरोना संक्रमण के कारण लंबे समय बाद हो रही सिंडिकेट की बैठक में शिक्षकों के प्रमोशन का अहम फैसला होना है. इसके अलावा विश्वविद्यालय से जुड़े कई अहम मुद्दों पर भी चर्चा के बाद फैसला होना है. लेकिन बैठक में आए विधायक अमीन कागजी और रामलखन मीणा बीच में ही बैठक छोड़कर चले गए. उन्होंने इस बैठक का बायकॉट कर दिया. जबकि, सिंडिकेट सदस्य मुरारीलाल मीणा बैठक में आए ही नहीं.
पढ़ें: REET EXAM कल, अभ्यर्थियों के साथ सरकार की भी 'परीक्षा'...25 लाख से अधिक परीक्षार्थी होंगे शामिल
सूत्रों के अनुसार, शिक्षकों के प्रमोशन और सेवानिवृत्त शिक्षकों से जुड़े लिफाफे खोलने की बात को लेकर सिंडिकेट की बैठक में हंगामा हो गया. एक पक्ष चाह रहा था कि लिफाफे खोले जाएं. जबकि दूसरा पक्ष फिलहाल लिफाफे खोलने के पक्ष में नहीं था. इसी बात को लेकर दोनों पक्षों में नोंक-झोंक हो गई.
हालांकि, एक सदस्य मुरारीलाल मीणा की अनुपस्थिति और दो सदस्यों के मीटिंग का बायकॉट करने के बाद भी बैठक का कोरम पूरा होने के कारण बैठक चल रही है. बता दें कि राजस्थान विश्वविद्यालय में शिक्षकों के प्रमोशन का मामला लंबे समय से अटका हुआ है. इस संबंध में सिंडिकेट की बैठक में फैसला होना है. कोरोना संक्रमण के चलते इस बार सिंडिकेट की बैठक भी काफी समय बाद हो रही है. इस बैठक में शिक्षकों के प्रमोशन का मामला सुलझने की उम्मीद है. इसी के चलते विश्वविद्यालय के तमाम शिक्षा कुलपति सचिवालय के बाहर जमा हैं.