जयपुर. राजस्थान बेरोजगार एकीकृत महासंघ के बैनर तले प्रदेश को पेपर लीक मुक्त प्रदेश बनाने और बेरोजगारों की लंबित मांगों को पूरा करवाने के लिए 23 मई को शहीद स्मारक से सिविल लाइंस फाटक तक बेरोजगार आक्रोश महारैली (berojgar Akrosh maharally) निकाली जाएगी. राजस्थान बेरोजगार एकीकृत महासंघ के प्रदेश अध्यक्ष उपेन यादव ने अधिक से अधिक युवाओं से बेरोजगार आक्रोश महारैली में शामिल होने की अपील की है. यादव ने कहा है कि महारैली से पहले शहीद स्मारक पर एक बड़ा धरना प्रदर्शन किया जाएगा. इसके बाद बेरोजगार आक्रोश महारैली के रूप में शहीद स्मारक से रवाना होकर अलग-अलग रास्तों से सिविल लाइंस फाटक तक जाएंगे.
आंदोलन इतना बड़ा हो कि...: उपेन यादव ने कहा कि यह आंदोलन युवाओं के भविष्य का है. प्रदेश को पेपर लीक मामलों से मुक्त करने के साथ ही लंबित भर्तियों को पूरा करवाने और नई भर्तियां निकालने की भी मांग आक्रोश महारैली के जरिए की जाएगी. उन्होंने कहा कि हाल ही में कॉन्स्टेबल भर्ती का पेपर लीक (Constable Entrance paper leak) हुआ है लेकिन अभी तक अपराधियों पर नए कानून के तहत कोई कार्रवाई नहीं हुई है, न तो परीक्षा केंद्र की मान्यता रद्द की गई है और न ही इस पर बुलडोजर चलाया गया है. उपेन ने कहा कि ऐसे में एक बड़ा सवाल उठता है कि सरकार जो एक लाख भर्ती निकालने वाली है वह समय पर पूरी हो पाएगी या नहीं? उपेन ने कहा कि आंदोलन इतना बड़ा होना चाहिए कि सरकार के प्रतिनिधि हमारे पास आएं और हर बेरोजगारों की मांग को सुनें.
बेरोजगारों की ये है मांगें:
- प्रदेश को पेपर लीक मुक्त प्रदेश बनाने और कांस्टेबल भर्ती लीक पेपर प्रकरण के आरोपियों को नए नकल विरोधी कानून के तहत सज देने की मांग
- पंचायती राज एलडीसी भर्ती 2013, प्रयोगशाला सहायक भर्ती 2018, शिक्षक भर्ती 2012
- स्कूल व्याख्याता भर्ती 2018, पशु चिकित्सक भर्ती 2019 जल्द से जल्द पूरी की जाए
- वरिष्ठ अध्यापक भर्ती 2016 की पिक अप लिस्ट जारी की जाए
- तृतीय श्रेणी शिक्षक भर्ती में विशेष शिक्षकों के पद अधिक से अधिक निकाले जाए
- पंचायतीराज जेईएन, एलडीसी, आरएएस, एसआई, पीटीआई, कनिष्ठ अनुदेशक, जूनियर अकाउंटेंट, रेडियोग्राफर लैबटेक्नीशियन, ईसीजी नर्स ग्रेड 2, फार्मासिस्ट, नेत्र सहायक, सूचना सहायक प्रोग्रामर,
कृषि अभियंता, पुस्तकालयाध्यक्ष, चतुर्थ श्रेणी कर्मचारी, कॉलेज शिक्षा में पीटीआई लाइब्रेरियन, नगर निकायों में और जलदाय विभाग में भर्तियों की विज्ञप्तिया जल्द जारी की जाए. - तृतीय श्रेणी शिक्षक भर्ती का विस्तृत सिलेबस के साथ वरिष्ठ अध्यापक भर्ती ,स्कूल व्याख्याता भर्ती की परीक्षा तिथि जल्द से जल्द घोषित की जाए
- फर्जी डिग्री, डिप्लोमा, खेल प्रमाण पत्र दिव्यांग सर्टिफिकेट के लिए सरकार सख्त से सख्त कानून बनाए.
- युवा बेरोजगार आयोग बनाया जाए.
- नर्सिंग भर्ती 2013 में सरकार अभ्यर्थियों पक्ष में न्यायालय में नोटिस का जवाब दे
- सभी प्रतियोगी भर्ती परीक्षा लिखित परीक्षा के माध्यम से हो मेरिट बेस पर आयोजित नहीं करवाई जाए.
- प्रतियोगी भर्ती परीक्षाओं में शैक्षणिक योग्यता या जाति प्रमाण पत्र की अनिवार्यता आवेदन की अंतिम तिथि की अनिवार्यता खत्म करके दस्तावेज सत्यापन तक की अनिवार्यता की जाए
- बेरोजगारी भत्ते में अनिवार्य की गई इंटर्नशिप को रद्द किया जाए
- सरकारी या प्राइवेट भर्तियों में प्रदेश के बेरोजगारों को प्राथमिकता दी जाए.
- जल्द से जल्द मंत्री सुभाष गर्ग का इस्तीफा लिया जाए