जयपुर. यूपी चुनाव के दौरान बेरोजगारों की मांग प्रियंका गांधी और राहुल गांधी के सामने रखने के लिए बेरोजगारों का एक प्रतिनिधिमंडल राजस्थान बेरोजगार एकीकृत महासंघ के प्रदेश अध्यक्ष उपेन यादव के नेतृत्व में बुधवार को जयपुर से यूपी पहुंच गया. यह प्रतिनिधिमंडल 24 नवंबर को यूपी में होने वाले महापड़ाव की तैयारी करेगा और सोनिया गांधी, प्रियंका गांधी और राहुल गांधी की रैलियों में विरोध करेंगे. प्रतिनिधिमंडल काले झंडों के साथ यूपी पहुंचे हैं.
राजस्थान बेरोजगार एकीकृत महासंघ के बैनर तले 15 अक्टूबर से प्रदेश अध्यक्ष उपेन यादव के नेतृत्व में बेरोजगार युवा सरकार के खिलाफ आंदोलन कर रहे हैं. बेरोजगारों की 21 मांगों में से कुछ मांगों को सरकार ने मान लिया लेकिन अभी भी कुछ महत्वपूर्ण मांगे शेष हैं जिन्हें लेकर लगातार आंदोलन किया जा रहा है. महासंघ की ओर से सरकार को चेतावनी दी गई थी कि यदि सरकार ने उनकी मांगे नहीं मानी तो यूपी में प्रियंका गांधी और राहुल गांधी की रैलियों में बेरोजगार युवा जाएंगे और अपनी मांगें रखेंगे. साथ ही कांग्रेस का विरोध भी करेंगे.
अब बेरोजगारों ने यूपी में 24 नवंबर को महापड़ाव डालने का निर्णय किया है. इसी की तैयारियों को लेकर यादव के नेतृत्व में बेरोजगार युवाओं का एक प्रतिनिधिमंडल यूपी पहुंचा है. महासंघ की ओर से रवाना होने के समय का खुलासा नहीं किया गया क्योंकि उनका कहना था कि यदि इसका खुलासा होगा तो उन्हें जयपुर से बाहर नहीं जाने दिया जाएगा. 10 गाड़ियों में 50 युवाओं के साथ यादव उत्तर प्रदेश पहुंचे हैं.
पढ़ें: राजस्थान वैट कटौती मामला : केसी वेणुगोपाल ने दिये संकेत- कांग्रेस सरकार एक बार फिर जनता को राहत देगी
यादव ने दौसा खेडली मोड़, भरतपुर में युवाओं से मुलाकात करके युवाओं को 24 नवंबर को उत्तर प्रदेश महापड़ाव में आने का न्योता दिया और आर-पार की लड़ाई का ऐलान किया है. उत्तर प्रदेश जाते समय जगह-जगह यादव का युवाओं ने स्वागत भी किया. लंबित भर्तियां पूरी करवाने और नई भर्तियां निकलवाने सहित 21 सूत्री मांगों को लेकर बेरोजगारों का आंदोलन शहीद स्मारक पर 28 दिन से जारी है. बेरोजगारों का प्रतिनिधिमंडल उत्तर प्रदेश में 24 नवंबर को होने वाले महापड़ाव, आंदोलन, कांग्रेस के खिलाफ प्रचार-प्रसार की रणनीति एवं प्रोजेक्टर, गाड़ियां, पंपलेट, आवास की व्यवस्थाओ को अंतिम रूप देंगे.