ETV Bharat / city

राजस्थान बेरोजगार एकीकृत महासंघ के उपेन यादव ने मुख्यमंत्री से की मुलाकात - राजस्थान ताजा हिंदी खबरें

बेरोजगारों के विभिन्न मुद्दों को लेकर राजस्थान बेरोजगार एकीकृत महासंघ के संयोजक उपेन यादव ने रविवार को मुख्यमंत्री अशोक गहलोत से मुलाकात की. बातचीत में कई मांगों को लेकर सकारात्मक वार्ता हुई और कई मांगों को लेकर असमंजस की स्थिति बनी रही.

Unemployed Federation convenor Upen Yadav, Upen Yadav meet CM
राजस्थान बेरोजगार एकीकृत महासंघ के उपेन यादव ने मुख्यमंत्री से की मुलाकात
author img

By

Published : Nov 23, 2020, 2:30 AM IST

जयपुर. राजस्थान बेरोजगार एकीकृत महासंघ के संयोजक उपेन यादव ने रविवार को मुख्यमंत्री अशोक गहलोत से मुलाकात की. मुलाकात के दौरान बेरोजगारों के विभिन्न मुद्दों पर मुख्यमंत्री से चर्चा भी हुई. बातचीत में कई मांगों को लेकर सकारात्मक वार्ता हुई और कई मांगों को लेकर असमंजस की स्थिति बनी रही.

उपेन यादव ने बताया कि भर्तियों को जल्द से जल्द पूरी करने के लिए मुख्यमंत्री अशोक गहलोत ने स्पेशल सेक्रेट्री आरती डोगरा को निर्देश भी दिए. भर्तियों को लेकर गोविंद सिंह डोटासरा से भी बात की. उन्होंने बताया कि 24 नवंबर को दिल्ली कूच को लेकर सोमवार सुबह 11:00 बजे राजस्थान बेरोजगार एकीकृत महासंघ के प्रदेश कार्यालय में कोर कमेटी की बैठक होगी. मीटिंग के बाद ही दिल्ली को लेकर निर्णय किया जाएगा.

उपेन यादव ने बताया कि मुख्यमंत्री अशोक गहलोत से पुलिस कांस्टेबल का वेतन ग्रेड पे 2400 रुपये से बढ़ाकर 3600 रुपये किए जाने के संदर्भ में मुलाकात की गई. इसके अलावा सरकारी भर्तियों में फर्जीवाड़े को रोकने के लिए समिति, कमेटी या आयोग बनाने, राजस्थान पुलिस उप निरीक्षक भर्ती 2016 में कम किए गए 227 पदों को फिर से जोड़ने, नर्सिंग भर्ती 2013 के जीएनएम के 4514 व एएनएम के 6719 पदों की भर्ती, बेरोजगारों की अलग-अलग मांगों को जल्द से जल्द पूरा करके प्रदेश के लाखों बेरोजगारों को राहत देने के लिए चर्चा की गई. उपेन यादव ने बताया कि मुख्यमंत्री अशोक गहलोत से मुलाकात के दौरान कोचिंग संस्थानों को भी खोलने की मांग की गई.

उपेन यादव ने सभी भर्तियों के संबंध में मुख्यमंत्री को अलग-अलग ज्ञापन भी दिए. उपेन यादव ने बताया कि प्रदेश में सरकारी नौकरियों में फर्जी प्रमाणपत्र, फर्जी डिग्रियों के माध्यम से कई व्यक्ति नौकरी लग रहे हैं. जो योग्य अभ्यर्थियों के साथ अन्याय है. प्रदेश में कई गैंग सक्रिय हैं, जो फर्जीवाड़ा करने में अहम भूमिका निभा रहे हैं. रीट शिक्षक भर्ती 2016-2018, पीटीआई भर्ती 2018, पुस्तकालय अध्यक्ष भर्ती 2018, लैब टेक्नीशियन रेडियोग्राफर भर्ती 2020 सहित कई भर्तियों में फर्जी डिग्रियों के मामले सामने आए हैं. इसीलिए फर्जीवाड़े को रोकने के लिए कमेटी या आयोग गठन करने की मांग की गई है.

उपेन यादव की ओर से बेरोजगारों को राहत देने के लिए ज्ञापन दिया गया, जिसमें मांग की गई कि रीट शिक्षक भर्ती 2020 की विज्ञप्ति एवं परीक्षा तिथि जल्द से जल्द जारी की जाए. शिक्षक भर्ती 2018 की एक और सूची जल्द से जल्द जारी करके मुख्यमंत्री द्वारा 30 सितंबर को की गई घोषणा को जल्द से जल्द पूरा किया जाए. राजस्थान की भर्तियों में बाहरी राज्यों का कोटा समाप्त किया जाए, अन्य राज्यों की तर्ज पर बेरोजगार आयोग बनाया जाए जिससे बेरोजगार अपनी बात सीधे बेरोजगारों आयोग बता सकें.

साथ ही 7000 विद्यार्थी मित्रों को नियमित किया जाए. आयुर्वेद नर्सिंग भर्ती 2013, विद्यालय सहायक भर्ती सहित तमाम लंबित भर्तियों को शीघ्र पूरा किया जाए. इसके अलावा सूचना सहायक भर्ती, चिकित्सा विभाग की1534 पदों पर जल्द से जल्द पूरी की जाए. कंप्यूटर शिक्षक भर्ती, नई स्कूल व्याख्याता, ग्राम सेवक भर्ती, जूनियर अकाउंटेंट, पंचायती राज भर्ती, शारीरिक शिक्षक भर्ती, पशुधन सहायक भर्ती कनिष्ठ अनुदेशक भर्ती, टेक्निकल हेल्पर जलदाय विभाग में aen की भर्ती जल्द की जाए.

जयपुर. राजस्थान बेरोजगार एकीकृत महासंघ के संयोजक उपेन यादव ने रविवार को मुख्यमंत्री अशोक गहलोत से मुलाकात की. मुलाकात के दौरान बेरोजगारों के विभिन्न मुद्दों पर मुख्यमंत्री से चर्चा भी हुई. बातचीत में कई मांगों को लेकर सकारात्मक वार्ता हुई और कई मांगों को लेकर असमंजस की स्थिति बनी रही.

उपेन यादव ने बताया कि भर्तियों को जल्द से जल्द पूरी करने के लिए मुख्यमंत्री अशोक गहलोत ने स्पेशल सेक्रेट्री आरती डोगरा को निर्देश भी दिए. भर्तियों को लेकर गोविंद सिंह डोटासरा से भी बात की. उन्होंने बताया कि 24 नवंबर को दिल्ली कूच को लेकर सोमवार सुबह 11:00 बजे राजस्थान बेरोजगार एकीकृत महासंघ के प्रदेश कार्यालय में कोर कमेटी की बैठक होगी. मीटिंग के बाद ही दिल्ली को लेकर निर्णय किया जाएगा.

उपेन यादव ने बताया कि मुख्यमंत्री अशोक गहलोत से पुलिस कांस्टेबल का वेतन ग्रेड पे 2400 रुपये से बढ़ाकर 3600 रुपये किए जाने के संदर्भ में मुलाकात की गई. इसके अलावा सरकारी भर्तियों में फर्जीवाड़े को रोकने के लिए समिति, कमेटी या आयोग बनाने, राजस्थान पुलिस उप निरीक्षक भर्ती 2016 में कम किए गए 227 पदों को फिर से जोड़ने, नर्सिंग भर्ती 2013 के जीएनएम के 4514 व एएनएम के 6719 पदों की भर्ती, बेरोजगारों की अलग-अलग मांगों को जल्द से जल्द पूरा करके प्रदेश के लाखों बेरोजगारों को राहत देने के लिए चर्चा की गई. उपेन यादव ने बताया कि मुख्यमंत्री अशोक गहलोत से मुलाकात के दौरान कोचिंग संस्थानों को भी खोलने की मांग की गई.

उपेन यादव ने सभी भर्तियों के संबंध में मुख्यमंत्री को अलग-अलग ज्ञापन भी दिए. उपेन यादव ने बताया कि प्रदेश में सरकारी नौकरियों में फर्जी प्रमाणपत्र, फर्जी डिग्रियों के माध्यम से कई व्यक्ति नौकरी लग रहे हैं. जो योग्य अभ्यर्थियों के साथ अन्याय है. प्रदेश में कई गैंग सक्रिय हैं, जो फर्जीवाड़ा करने में अहम भूमिका निभा रहे हैं. रीट शिक्षक भर्ती 2016-2018, पीटीआई भर्ती 2018, पुस्तकालय अध्यक्ष भर्ती 2018, लैब टेक्नीशियन रेडियोग्राफर भर्ती 2020 सहित कई भर्तियों में फर्जी डिग्रियों के मामले सामने आए हैं. इसीलिए फर्जीवाड़े को रोकने के लिए कमेटी या आयोग गठन करने की मांग की गई है.

उपेन यादव की ओर से बेरोजगारों को राहत देने के लिए ज्ञापन दिया गया, जिसमें मांग की गई कि रीट शिक्षक भर्ती 2020 की विज्ञप्ति एवं परीक्षा तिथि जल्द से जल्द जारी की जाए. शिक्षक भर्ती 2018 की एक और सूची जल्द से जल्द जारी करके मुख्यमंत्री द्वारा 30 सितंबर को की गई घोषणा को जल्द से जल्द पूरा किया जाए. राजस्थान की भर्तियों में बाहरी राज्यों का कोटा समाप्त किया जाए, अन्य राज्यों की तर्ज पर बेरोजगार आयोग बनाया जाए जिससे बेरोजगार अपनी बात सीधे बेरोजगारों आयोग बता सकें.

साथ ही 7000 विद्यार्थी मित्रों को नियमित किया जाए. आयुर्वेद नर्सिंग भर्ती 2013, विद्यालय सहायक भर्ती सहित तमाम लंबित भर्तियों को शीघ्र पूरा किया जाए. इसके अलावा सूचना सहायक भर्ती, चिकित्सा विभाग की1534 पदों पर जल्द से जल्द पूरी की जाए. कंप्यूटर शिक्षक भर्ती, नई स्कूल व्याख्याता, ग्राम सेवक भर्ती, जूनियर अकाउंटेंट, पंचायती राज भर्ती, शारीरिक शिक्षक भर्ती, पशुधन सहायक भर्ती कनिष्ठ अनुदेशक भर्ती, टेक्निकल हेल्पर जलदाय विभाग में aen की भर्ती जल्द की जाए.

ETV Bharat Logo

Copyright © 2025 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.