जयपुर. राजस्थान बेरोजगार एकीकृत महासंघ के प्रदेश अध्यक्ष उपेन यादव ने कंप्यूटर अनुदेशक भर्ती, जेईएन, पशुधन सहायक, वनपाल वनरक्षक, प्रयोगशाला सहायक भर्तियों की विज्ञप्ति जारी करवाने के संबंध में (Upen Yadav met Chairman of Staff Selection Board) अधीनस्थ बोर्ड के चेयरमैन हरि प्रसाद से गुरुवार को मुलाकात की.
इस दौरान चेयरमैन हरिप्रसाद शर्मा ने कहा कि जल्द ही भर्ती परीक्षाओं का कैलेंडर जारी कर दिया जाएगा. जून-जुलाई तक कई भर्तियों की परीक्षा भी आयोजित कर दी जाएगी. उन्होंने कंप्यूटर अनुदेशक भर्ती की परीक्षा मई-जून में करवाने की संभावना जताई है, हालांकि अभी कंप्यूटर अनुदेशक भर्ती की अधिसूचना जारी नहीं हुई है.
उपेन यादव के अनुसार बोर्ड अध्यक्ष का कहना है कि अभी तक राज्यपाल से भर्ती को लेकर अनुमोदन प्राप्त नहीं हुआ है. अधिसूचना जारी होने के बाद ही बोर्ड की ओर से विज्ञप्ति जारी की जाएगी. अगले साप्ताह में कार्मिक विभाग से कंप्यूटर अनुदेशक भर्ती के नियमों की अधिसूचना जारी होने की पूरी संभावना है. जनवरी में कंप्यूटर अनुदेशक भर्ती की विज्ञप्ति जारी हो जाएगी. चेयरमैन ने पटवारी भर्ती परीक्षा का परिणाम 2 से 3 सप्ताह में जारी करने की बात कही है.