जयपुर. जेट (संयुक्त प्रवेश परीक्षा) परीक्षा की फीस कम करने को लेकर (Joint Employment Test Exam Fees) अब बेरोजगार आवाज उठाने लगे हैं. राजस्थान बेरोजगार एकीकृत महासंघ के प्रदेश अध्यक्ष ने भी प्रदेश में होने वाली जेट परीक्षा की फीस कम करने की मांग की है.
कृषि मंत्री ने जेट परीक्षा की फीस में 300 रुपये की कटौती की है लेकिन बेरोजगार इससे खुश नहीं है. कृषि में उच्च शिक्षा पाने के लिए होने वाली जेट परीक्षा को लेकर आवेदन मांगे गए हैं. परीक्षा के आवेदन लेने का काम 14 फरवरी से शुरू होंगे, लेकिन इस परीक्षा की फीस काफी अधिक बताई जा रही है. परीक्षा के लिए 2500 रुपए फीस ली जा रही है. कृषि मंत्री लालचंद कटारिया ने 300 रुपये फीस में कम की है.
राजस्थान बेरोजगार एकीकृत महासंघ के प्रदेश अध्यक्ष उपेन यादव ने कहा है कि 300 रुपए कम कर के छात्रों को भीख नहीं दे अभी भी आवेदन शुल्क काफी अधिक है. इसलिए उपेन यादव ने कृषि मंत्री लालचंद कटरा से मांग की है कि आवेदन शुल्क घटाकर 1000 से 1500 रुपए तक किया जाए, जिससे गरीब विद्यार्थी भी आवेदन कर सकें. उपेन ने कहा कि फीस को लेकर सरकार से लिखित समझौता भी हुआ था, इसके बावजूद भी इसमें कमी नहीं की जा रही.
मनीष जाट को न्याय देने की मांग : राजस्थान बेरोजगार एकीकृत महासंघ के प्रदेश अध्यक्ष उपेन यादव ने मंत्री राजेंद्र सिंह गुढा के घर पर धरना दे रही मृतक चालक रामनिवास गोदारा की पत्नी मनीष जाट को न्याय दिलाने की मांग की. उपेन शनिवार को मंत्री गुढा के घर पहुंचे. उपेन सांसद किरोड़ी लाल मीणा के साथ धरने पर भी बैठे. उपेन ने सरकार से मांग की कि जल्द से जल्द मनीष जाट को सरकारी नौकरी के साथ आर्थिक सहयोग देकर न्याय दिया जाए.