जयपुर: राजधानी के मुरलीपुरा थाना इलाके में 1 सप्ताह पहले ज्वेलरी शोरूम में करोड़ों रुपए की ज्वेलरी लूटने के आरोप में 4 लोग गिरफ्तार किए गए थे. शेखावटी हरियाणा गैंग के बदमाश पूछताछ के दौरान कई चौंकाने वाले खुलासे कर रहे हैं. गिरफ्त में आए गैंग के शातिर बदमाशों से पुलिस द्वारा लगातार पूछताछ की जा रही है. जिसमें बदमाशों ने दिवाली से पहले राजधानी में एक बैंक में डकैती और एक ज्वेलरी शोरूम में लूट की बड़ी वारदात को अंजाम देने की प्लानिंग की बात कबूली है. इसके लिए बकायदा गैंग के बदमाशों द्वारा काफी लंबे समय से दोनों स्थानों की रैकी भी की जा चुकी है.
मुरलीपुरा थाना इलाके में ज्वेलरी शोरूम से एक करोड़ रुपए के जेवरात लूटने वाली शेखावाटी हरियाणा गैंग के गिरफ्तार किए गए बदमाश विनोद, दिलीप, दीपक और सुमित से लगातार पूछताछ जारी है. प्रकरण में गिरफ्तार किए गए सभी आरोपी 28 अक्टूबर तक पुलिस की रिमांड में हैं. जहां पर उनसे गैंग के फरार चल रहे अन्य सदस्यों के बारे में पूछताछ की जा रही है.
पूछताछ में आरोपियों ने यह बात कबूली है कि वह दिवाली से पहले राजधानी जयपुर में करधनी थाना इलाके में एक बैंक में डकैती डालने की योजना बना चुके थे और बैंक की रैकी भी कर चुके थे. बैंक में डकैती डालने के साथ ही आरोपियों ने मानसरोवर थाना इलाके में एक बड़े ज्वेलरी शोरूम को लूटने की प्लानिंग भी कर रखी थी. इसके लिए बकायदा आरोपियों द्वारा अनेक बार ज्वेलरी शोरूम की रैकी भी की जा चुकी है.
यह भी पढ़ें: जयपुर पुलिस ने किया ज्वेलरी शोरूम लूट का पर्दाफाश, जेल में रची पूरी साजिश
हालांकि गैंग में शामिल फरार चल रहे पंकज, रमन और निशा को पकड़ने के लिए जयपुर पुलिस की स्पेशल टीम दिल्ली पुलिस के सहयोग से बदमाशों के दिल्ली में संभावित ठिकानों पर दबिश की कार्रवाई को अंजाम दे रही है. हालांकि अभी गैंग के कुछ बदमाश फरार चल रहे हैं. जिसे देखते हुए करधनी में बैंक के साथ ही मानसरोवर में ज्वैलरी शोरूम की सुरक्षा को पुलिस द्वारा बढ़ाया गया है.