मथुरा/जयपुर. यूपी-राजस्थान पुलिस झड़प के दौरान ड्यूटी पर मौजूद यूपी के पुलिसकर्मियों को 5-5 हजार रुपए का इनाम दिया जाएगा. यह जानकारी वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक डॉ. गौरव ग्रोवर ने दी. बता दें कि इस झड़प में यूपी पुलिस के दो जवान घायल भी हुए थे.
वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक डॉ. गौरव ग्रोवर ने बताया इस दौरान ड्यूटी पर मौजूद पुलिस चौकी इंचार्ज पुष्पेंद्र कुमार सहित बारह सिपाहियों को प्रशस्ति पत्र और 5-5 हजार का इनाम दिया जाएगा. क्योंकि राजस्थान पुलिस द्वारा प्रवासी मजदूरों को सीमा में घुसाने का अवैध प्रयास किया जा रहा था. जिनकी कोशिश को यूपी पुलिस ने नाकाम साबित कर दिया.
यह भी पढ़ें- उत्तर प्रदेश और राजस्थान पुलिस की तकरार का वीडियो वायरल
गौरतलब है कि रविवार को भरतपुर में रारह बॉर्डर पर प्रवासियों को लेकर यूपी और राजस्थान पुलिस में झड़प हो गई थी. यूपी में अपने मजदूरों के अलावा बिहार झारखंड सहित अन्य राज्यों के मजदूरों को प्रवेश नहीं देने के मामले में दोनों ही प्रदेशों की पुलिस आमने-सामने हो गई थी और नौबत हाथापाई तक पहुंच गई थी. हालांकि बाद में भरतपुर एसपी और कलेक्टर ने यूपी पुलिस और प्रशासन के अधिकारियों से चर्चा कर इस मामले को शांत कराया. लेकिन बिहार-झारखंड के मजदूरों को भरतपुर बॉर्डर पर ही रोकना पड़ा था.