ETV Bharat / city

जयपुर: अज्ञात वन्यजीव के हमले में 27 बकरियों की मौत, सतीश पूनिया ने दी एक लाख की सहायता राशि - घटनास्थल का मौका मुआयना

जयपुर के आमेर में गुरुवार को किसी अज्ञात वन्यजीव ने बाड़े में बंधी हुई बकरियों पर हमला कर दिया, जिसमें 30 से ज्यादा बकरियों की मौत होने की जानकारी सामने आई है. मौके पर पहुंचकर वन विभाग की टीम ने घटनास्थल का मौका मुआयना किया. वहीं, भाजपा प्रदेशाध्यक्ष सतीश पूनिया ने पीड़ित परिवार को एक लाख रुपए की आर्थिक सहायता पहुंचाई.

जयपुर की खबर, jaipur news
आमेर में अज्ञात वन्यजीव ने बकरियों को बनाया निशाना
author img

By

Published : Feb 6, 2020, 11:20 PM IST

जयपुर. जिले के आमेर स्थित मानपुरा माचेड़ी गांव में गुरुवार को किसी अज्ञात वन्यजीव की ओर से मवेशियों को शिकार बनाने का मामला सामने आया है. जंगली जानवर ने बाड़े में बंधी हुई लगभग 30 से अधिक बकरियों पर हमला कर दिया, जिसमें करीब 27 बकरियों की मौत होने की जानकारी सामने आई है. घटना की सूचना मिलते ही गांव में हड़कम्प मच गया. इसके बाद लोगों ने वन विभाग और पुलिस को सूचना दी.

आमेर में अज्ञात वन्यजीव ने बकरियों को बनाया निशाना

सूचना मिलने के बाद पुलिस और वन विभाग के कर्मचारी मौके पर पहुंचे. मौके पर पहुंचकर वन विभाग की टीम ने घटनास्थल का मौका मुआयना किया. हमला करने वाले जंगली जानवर की अभी तक पहचान नहीं हो पाई. वहीं, ग्रामीण लोग पैंथर के होने की आशंका जता रहे है तो वन विभाग वाले किसी अन्य वन्यजीव के होने का अंदेशा जता रहे हैं.

पढ़ें- रोमांचक दौर में पहुंचा राजस्थान-बंगाल रणजी मुकाबला

ग्रामीणों के मुताबिक गांव के पास में ही पहाड़ और जंगल है, जहां से वन्यजीव आबादी क्षेत्र में घुस आते हैं. यह पूरा घटनाक्रम गांव के गरीब पशुपालक भूराराम ढंक के घर पर हुआ जो कि बकरियां पालकर अपना जीवन-यापन करता है. ग्रामीणों के मुताबिक बकरियों की मौत होने से गरीब पशुपालक पर दुखों का पहाड़ टूट पड़ा है. ऐसे में ग्रामीण भी पीड़ित परिवार को मदद का आश्वासन देकर ढांढस बंधा रहे हैं.

मामले की जानकारी मिलते ही भाजपा प्रदेश अध्यक्ष सतीश पूनिया की पत्नी मोहनी देवी, भाजपा जिला मंत्री जितेंद्र शर्मा सहित कई भाजपा के नेता भी पीड़ित परिवार को ढांढस बंधाने पहुंचे. कई जनप्रतिनिधियों ने पीड़ित परिवार को आर्थिक सहायता का भी आश्वासन दिया. वहीं, भाजपा प्रदेश अध्यक्ष सतीश पूनिया ने पीड़ित परिवार को एक लाख रुपए की आर्थिक सहायता पहुंचाई. साथ ही पूनिया ने वन विभाग और प्रशासन के अधिकारियों को पीड़ित परिवार की हर संभव मदद के लिए निर्देश भी दिए हैं.

जयपुर. जिले के आमेर स्थित मानपुरा माचेड़ी गांव में गुरुवार को किसी अज्ञात वन्यजीव की ओर से मवेशियों को शिकार बनाने का मामला सामने आया है. जंगली जानवर ने बाड़े में बंधी हुई लगभग 30 से अधिक बकरियों पर हमला कर दिया, जिसमें करीब 27 बकरियों की मौत होने की जानकारी सामने आई है. घटना की सूचना मिलते ही गांव में हड़कम्प मच गया. इसके बाद लोगों ने वन विभाग और पुलिस को सूचना दी.

आमेर में अज्ञात वन्यजीव ने बकरियों को बनाया निशाना

सूचना मिलने के बाद पुलिस और वन विभाग के कर्मचारी मौके पर पहुंचे. मौके पर पहुंचकर वन विभाग की टीम ने घटनास्थल का मौका मुआयना किया. हमला करने वाले जंगली जानवर की अभी तक पहचान नहीं हो पाई. वहीं, ग्रामीण लोग पैंथर के होने की आशंका जता रहे है तो वन विभाग वाले किसी अन्य वन्यजीव के होने का अंदेशा जता रहे हैं.

पढ़ें- रोमांचक दौर में पहुंचा राजस्थान-बंगाल रणजी मुकाबला

ग्रामीणों के मुताबिक गांव के पास में ही पहाड़ और जंगल है, जहां से वन्यजीव आबादी क्षेत्र में घुस आते हैं. यह पूरा घटनाक्रम गांव के गरीब पशुपालक भूराराम ढंक के घर पर हुआ जो कि बकरियां पालकर अपना जीवन-यापन करता है. ग्रामीणों के मुताबिक बकरियों की मौत होने से गरीब पशुपालक पर दुखों का पहाड़ टूट पड़ा है. ऐसे में ग्रामीण भी पीड़ित परिवार को मदद का आश्वासन देकर ढांढस बंधा रहे हैं.

मामले की जानकारी मिलते ही भाजपा प्रदेश अध्यक्ष सतीश पूनिया की पत्नी मोहनी देवी, भाजपा जिला मंत्री जितेंद्र शर्मा सहित कई भाजपा के नेता भी पीड़ित परिवार को ढांढस बंधाने पहुंचे. कई जनप्रतिनिधियों ने पीड़ित परिवार को आर्थिक सहायता का भी आश्वासन दिया. वहीं, भाजपा प्रदेश अध्यक्ष सतीश पूनिया ने पीड़ित परिवार को एक लाख रुपए की आर्थिक सहायता पहुंचाई. साथ ही पूनिया ने वन विभाग और प्रशासन के अधिकारियों को पीड़ित परिवार की हर संभव मदद के लिए निर्देश भी दिए हैं.

Intro:जयपुर
एंकर- जयपुर के आमेर स्थित मानपुरा माचेड़ी गांव में किसी अज्ञात वन्यजीव के द्वारा मवेशियों को शिकार बनाने का मामला सामने आया है। जंगली जानवर ने बाड़े में बंधी हुई 2 दर्जन से भी ज्यादा बकरियों पर हमला कर दिया। जिसमें करीब 27 बकरियों की मौत होने की जानकारी सामने आई है।



Body:घटना की सूचना गांव में फैलते ही हड़कंप मच गया। लोगों ने वन विभाग और पुलिस को सूचना दी। सूचना के बाद पुलिस और वन विभाग के कर्मचारी मौके पर पहुंचे। वन विभाग की टीम ने घटनास्थल का मौका मुआयना किया। हमला करने वाले जंगली जानवर की अभी तक पहचान नहीं हो पाई। गांव वाले पैंथर होने का अनुमान लगा रहे हैं। तो वही वन विभाग वाले किसी अन्य वन्यजीव के होने का अंदेशा जता रहे हैं। ग्रामीणों के मुताबिक गांव के पास में ही पहाड़ और जंगल है जहां से वन्यजीव आबादी क्षेत्र में घुस आते हैं। यह पूरा घटनाक्रम गांव के गरीब पशुपालक भूराराम ढंक के घर पर हुआ। जो कि बकरिया पालकर अपना जीवनयापन करता है। ग्रामीणों के मुताबिक बकरियों की मौत होने से गरीब पशुपालक पर दुखों का पहाड़ टूट पड़ा है। ऐसे में ग्रामीण भी पीड़ित परिवार को मदद का आश्वासन देकर ढांढस बंधा रहे हैं।
मामले की जानकारी मिलते ही भाजपा प्रदेश अध्यक्ष सतीश पूनिया की पत्नी मोहनी देवी, भाजपा जिला मंत्री जितेंद्र शर्मा सहित कई भाजपा के नेता भी पीड़ित परिवार को ढांढस बंधाने पहुंचे। कई जनप्रतिनिधियों ने पीड़ित परिवार को आर्थिक सहायता का भी आश्वासन दिया।




Conclusion:भाजपा प्रदेश अध्यक्ष सतीश पूनिया ने पीड़ित परिवार को एक लाख रुपये की आर्थिक सहायता पहुंचाई। साथ ही सतीश पूनिया ने वन विभाग और प्रशासन के अधिकारियों को पीड़ित परिवार की हर संभव मदद के लिए निर्देश भी दिए हैं।

नोट- खबर की फीड मेल से भेजी गई है।
ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.