जयपुर. प्रदेश में बढ़ते कोरोना के बीच अब जोधपुर सांसद और मोदी कैबिनेट में जल शक्ति मंत्री गजेंद्र सिंह शेखावत भी कोरोना की चपेट में आ चुके हैं. शेखावत ने कोरोना से जुड़ी जांच करवाई थी जिसकी रिपोर्ट पॉजिटिव आई है. यह जानकारी खुद गजेंद्र सिंह शेखावत ने TWEET के माध्यम से दी है.
-
अस्वस्थता के कुछ लक्षण दिखने पर मैंने कोरोना टेस्ट करवाया और मेरी रिपोर्ट पॉजिटिव आई है। डॉक्टर्स की सलाह पर अस्पताल में भर्ती हो रहा हूँ। मेरा अनुरोध है कि गत दिनों में मेरे संपर्क में जो लोग आये हैं वह स्वयं को आइसोलेट कर अपनी जाँच करवाएं। आप सभी स्वस्थ रहें और अपना ध्यान रखें।
— Gajendra Singh Shekhawat (@gssjodhpur) August 20, 2020 " class="align-text-top noRightClick twitterSection" data="
">अस्वस्थता के कुछ लक्षण दिखने पर मैंने कोरोना टेस्ट करवाया और मेरी रिपोर्ट पॉजिटिव आई है। डॉक्टर्स की सलाह पर अस्पताल में भर्ती हो रहा हूँ। मेरा अनुरोध है कि गत दिनों में मेरे संपर्क में जो लोग आये हैं वह स्वयं को आइसोलेट कर अपनी जाँच करवाएं। आप सभी स्वस्थ रहें और अपना ध्यान रखें।
— Gajendra Singh Shekhawat (@gssjodhpur) August 20, 2020अस्वस्थता के कुछ लक्षण दिखने पर मैंने कोरोना टेस्ट करवाया और मेरी रिपोर्ट पॉजिटिव आई है। डॉक्टर्स की सलाह पर अस्पताल में भर्ती हो रहा हूँ। मेरा अनुरोध है कि गत दिनों में मेरे संपर्क में जो लोग आये हैं वह स्वयं को आइसोलेट कर अपनी जाँच करवाएं। आप सभी स्वस्थ रहें और अपना ध्यान रखें।
— Gajendra Singh Shekhawat (@gssjodhpur) August 20, 2020
गजेंद्र सिंह शेखावत ने अपने TWEET में लिखा कि "हाल ही में अस्वस्थता के कुछ लक्षण दिखने पर मैंने कोरोना का टेस्ट करवाया और उसमें रिपोर्ट पॉजिटिव आई है. डॉक्टर की सलाह पर अस्पताल में भर्ती हो रहा हूं." गजेंद्र सिंह शेखावत ने TWEET के जरिए यह भी अनुरोध किया कि पिछले दिनों जो भी लोग उनसे संपर्क में आए हैं, वो स्वयं को आइसोलेट कर अपनी जांच करवाएं और सभी लोग स्वस्थ रहें और अपना ध्यान भी रखें.
गौरतलब है कि इससे पहले मोदी कैबिनेट में शामिल राजस्थान से बाड़मेर जैसलमेर के सांसद और केंद्रीय कृषि कल्याण राज्य मंत्री कैलाश चौधरी और बीकानेर सांसद और केंद्रीय मंत्री अर्जुन राम मेघवाल कोरोना पॉजिटिव आ चुके हैं. हालांकि अब उपचार के बाद उनकी रिपोर्ट नेगेटिव आ चुकी है.