जयपुर. केंद्रीय जलशक्ति मंत्री गजेंद्र सिंह शेखावत ने गुरुवार को कोरोना वॉरियर्स का आभार जताया. शेखावत ने कहा कि राउंड टेबल इंडिया संस्थान जरूरतमंदों को जीवनयापन संबंधित सहायता देने में आगे आई है. जो कि अब तक पूरे भारत में अपने किचन द्वारा 9 लाख खाने के पैकेट और राजस्थान में 1 से 14 अप्रैल के बीच में 45 हजार खाने के पैकेट बांट चुकी है.
इस पूरी मुहिम का संचालन 25 सेंटरों में राउंड टेबल इंडिया किचन के माध्यम से हो रहा है. केंद्रीय मंत्री ने बताया कि, जोधपुर में यह संस्थान प्रतिदिन 200 फूड पैकेट्स बंटवा रहा है. उन्होंने कहा कि यह समाज सेवी उद्यम बहुत सुनियोजित ढंग से चल रही है, जो सराहना योग्य है. मंत्री ने इस विपदा की घड़ी में देशवासियों की सहायता के लिए राउंड टेबल इंडिया के वॉरियर्स का आभार जताया है.
वहीं केंद्रीय मंत्री गजेंद्र सिंह शेखावत ने सोशल मीडिया के जरिए राजस्थान पुलिस दिवस की बधाई दी. उन्होंने कहा कि कर्तव्यनिष्ठा, अदम्य साहस और पराक्रम के प्रतीक राजस्थान पुलिस के सभी जाबांज पुलिसकर्मियों को मेरा सलाम है. उन्होंने कर्तव्य पथ पर बलिदान होने वाले सभी वीर शहीद जवानों को नमन किया.
अपने संदेश में शेखावत ने कहा कि, राजस्थान पुलिस आमजन में विश्वास अपराधियों में डर के आधार वाक्य को शिरोधार्य मानते हुए आमजन की सेवा में सदैव तत्पर रहती है. वर्तमान में कोरोना संकट के समय में राजस्थान पुलिस के सभी जांबाज पुलिसकर्मी जिस जज्बे से आमजन की सुरक्षा में दिन-रात कठोर परिश्रम कर रहे हैं, इसके लिए हम समस्त राजस्थानवासी आपके कृतज्ञ हैं.