जयपुर. जिले में फुलेरा विधानसभा क्षेत्र के नरैना गांव में रणसी महाराज का दो दिवसीय मेला चल रहा है. इस मेले में केंद्रीय मंत्री अर्जुनराम मेघवाल ने भी शिरकत की. इससे पहले नरैना में जगह-जगह भाजपा युवा मोर्चा की ओर से मंत्री अर्जुनराम मेघवाल का पुष्प वर्षा कर और साफा पहनाकर स्वागत किया गया.
पढ़ें-उपचुनाव 2021: लंबे समय बाद गहलोत-पायलट ने एक साथ भरी उड़ान, नामांकन में होंगे शामिल
मेला स्थल पर मंत्री अर्जुन राम मेघवाल ने रणसी महाराज की प्रतिमा के समक्ष दीप प्रज्वलित किया. इसके बाद रणसी महाराज के दर्शन कर आशीर्वाद लिया और देशभर में खुशहाली की प्रार्थना की.
कार्यक्रम में आयोजकों की ओर से मंत्री मेघवाल का 51 मीटर का साफा और 21 किलो की माला पहनाकर स्वागत किया. मेघवंश समाज की मांग पर अर्जुन राम मेघवाल ने मंदिर में म्यूजियम सहित अन्य कार्यों के लिए 1 करोड़ रुपए के विकास कार्यों की भी घोषणा की.
लोक कलाकारों से मुलाकात कर दिया मदद का भरोसा
नरैना गांव में मंत्री अर्जुन राम मेघवाल ने स्थानीय और लोक कलाकारों से मुलाकात की और उन्हें पेंशन योजना सहित विभिन्न सरकारी योजनाओं का लाभ दिलवाने का आश्वासन दिया.
रणसी महाराज के मंदिर का लालकिले से भी संबंध
इस दौरान मंत्री मेघवाल ने कहा कि रणसी महाराज के मंदिर का ऐतिहासिक लाल किले भी संबंध है. इस विषय पर जल्द एक पुस्तक प्रकाशित कर उसका विमोचन करने की बात भी मंत्री मेघवाल ने कही है. इस कार्यक्रम में जिला प्रमुख रमादेवी चोपड़ा, फुलेरा विधायक निर्मल कुमावत, पूर्व विधायक डॉ. प्रेमचंद बैरवा आदि मौजूद थे.