जयपुर. राजधानी में मंगलवार दोपहर हुई तेज बारिश के चलते एक बार फिर से विभिन्न अंडरपास में पानी भरने की समस्या उत्पन्न हो गई. अंडरपास में पानी भरने के चलते जब कई वाहन चालक उसे पार करने के लिए पानी में उतरे तो उनके वाहन भी बंद हो गए और वाहन चालकों को काफी दिक्कतों का सामना करना पड़ा.
वहीं इस दौरान अंडरपास के आसपास मौजूद कुछ लोगों ने वाहन चालकों को अंडरपास को पार करने से रोका और साथ ही अंडर पास में फंसे हुए लोगों की मदद के लिए हाथ भी आगे बढ़ाएं. राजधानी के करतारपुरा स्थित अंडरपास में पानी भरने के चलते उसे पार करने का प्रयास करते वक्त अनेक वाहन चालक उसमें फंस गए.
यह भी पढ़ें : राज्यसभा उप चुनाव में कांग्रेस को वॉकओवर देने के मूड में नहीं है भाजपा, कटारिया और राठौड़ तो इसी ओर इशारा कर रहे हैं
जिन्हें वहां पर मौजूद लोगों ने बाहर निकाला और साथ ही उनके वाहनों को भी पानी में से खींचकर बाहर लाए. अंडर पास के बाहर बारिश के दौरान पानी भरने की स्थिति में उसे पार ना करने की चेतावनी वाला बोर्ड लगा होने के बावजूद भी वाहन चालक उसे नजरअंदाज कर अंडर पास में घुसते गए और वहां पर भरे हुए पानी में जाकर फस गए.
ये भी पढ़ें: जयपुर : अब रिंग रोड की बदहाली पर शुरू हुई सियासत, मंत्री ने कहा एनएचएआई की खुल गई पोल
इस दौरान एक बच्चा भी अंडरपास को पार करते वक्त पानी में फस गया, जिसे वहां पर मौजूद लोगों ने सकुशल बाहर निकाला और उसे उसके घर पहुंचाया. स्थानीय लोगों ने बताया कि अंडरपास में पानी भरने की समस्या का प्रशासन भी कोई समाधान नहीं कर रहा है और ना ही किसी तरह की कोई मोटर लगाकर पानी को बाहर निकाला जा रहा है.