जयपुर. अंडर 23 टूर्नामेंट में शनिवार को राजस्थान को लगातार दूसरी हार झेलनी पड़ी. बता दें कि सवाई मानसिंह स्टेडियम पर खेले गए मुकाबले में राजस्थान ने पहले बल्लेबाजी करते हुए निर्धारित 50 ओवर में 8 विकेट के नुकसान पर 292 रन बनाए. राजस्थान की ओर से सलामी बल्लेबाज शिवा सिंह चौहान ने शानदार शतक ठोका.
शिवा ने 143 गेंदों का सामना करते हुए 171 रन की पारी खेली, हालांकि इसके अलावा राजस्थान का कोई भी बल्लेबाज कुछ खास नहीं कर पाया, लेकिन 7 नंबर पर बल्लेबाजी करने उतरे शुभम शर्मा ने 40 रन बनाकर शिवा सिंह का साथ दिया और अपनी टीम का स्कोर 292 रन तक पहुंचाया. वहीं बंगाल की ओर से करण और संदीपन दास ने दो-दो विकेट लिए.
पढ़ेंः जयपुरः अब खेल के लिए एसएमएस स्टेडियम भी को भी किराए पर देने की कवायद शुरू
लक्ष्य का पीछा करने उतरी बंगाल की टीम ने सधी हुई बल्लेबाजी की. टीम के सलामी बल्लेबाज सुदीप सुशांत ने शानदार 110 रन की पारी खेली. वही मध्यम क्रम के बल्लेबाज अग्निव पन ने शानदार 48 रन बनाए, लेकिन 7 नंबर पर बल्लेबाजी करने उतरे प्रदीपता प्रमाणिक ने 16 गेंदों पर 34 रन ठोक डाले और 3 गेंदे शेष रहते अपनी टीम को जीत दिलाई. बंगाल ने 6 विकेट गंवाकर मुकाबला अपने नाम किया.
अर्जुन तेंदुलकर के ऑलराउंडर प्रदर्शन से जीती मुंबई
अंडर- 23 के एक अन्य मुकाबले में जयपुरिया विद्यालय मैदान पर झारखंड और मुंबई के बीच मुकाबला खेला गया. जहां सचिन तेंदुलकर के बेटे अर्जुन तेंदुलकर ने ऑल राउंडर प्रदर्शन ( 34 रन और 2 विकेट) कर अपनी टीम को जीत दिलाई. पहले बल्लेबाजी करते हुए मुंबई ने निर्धारित 50 ओवर में 10 विकेट के नुकसान पर 219 रन बनाए. वहीं झारखंड की पूरी टीम 163 रन पर ऑल आउट हो गई और मुंबई में 56 रन से मुकाबला जीता. इसके अलावा केएल सैनी स्टेडियम पर खेले गए एक अन्य मुकाबले में रेलवे ने उत्तर प्रदेश को 9 विकेट से हराया. रेलवे ने उत्तर प्रदेश की पूरी टीम 86 रन पर ऑल आउट कर दी और लक्ष्य का पीछा करने उतरी रेलवे ने 1 विकेट गंवाकर मैच जीता.