ETV Bharat / city

जयपुर में बेकाबू कार पेड़ से टकराई, 2 लोग घायल - राजस्थान न्यूज

जयपुर में मंगलवार की रात एक अनियंत्रित कार पेड़ से टकरा गई. यह सड़क हादसा इतना भयानक था कि कार पूरी तरह से क्षतिग्रस्त हो गई. घायलों को SMS अस्पताल में भर्ती करवाया गया है.

Jaipur accient news, car crashed in tree
जयपुर में सड़क हादसा
author img

By

Published : Nov 4, 2020, 12:05 PM IST

जयपुर. राजधानी जयपुर के जेएलएन मार्ग पर एक कार बेकाबू होकर पेड़ से टकरा गई. टक्कर इतनी जोरदार थी कि कार बुरी तरह से क्षतिग्रस्त हो गई. जिससे कार में बैठे 2 लोग बुरी तरह से घायल हो गए. जिन्हें SMS अस्पताल में भर्ती करवाया गया है.

जानकारी के मुताबिक देर रात जेएलएन मार्ग पर तेज रफ्तार कार अचानक अनियंत्रित होकर पेड़ में घुस गई. जिससे कार सवार लोग गंभीर घायल हो गए. वहीं मौके पर मौजूद लोगों ने पुलिस को सूचना दी. सूचना मिलते ही दुर्घटना थाना पुलिस मौके पर पहुंची और घायलों को एसएमएस अस्पताल में भर्ती करवाया गया.

इस सड़क हादसे में कार बुरी तरह से चकनाचूर हो गई. दुर्घटना के बाद सड़क पर लोगों की भीड़ जमा हो गई. जिससे वाहनों का भी जाम लग गया. मौके पर पहुंची पुलिस ने लोगों की भीड़ को मौके से हटाकर जाम खुलवा कर, यातायात सुचारु किया.

यह भी पढ़ें. चुनाव परिणाम आने के बाद महापौर चुनने की कवायद शुरू, कांग्रेस पार्षदों की बाड़ेबंदी

प्रत्यक्षदर्शियों के मुताबिक कार चालक लापरवाही से तेज रफ्तार में आ रहा था, जिसकी वजह से या हादसा हो गया. हालांकि, गनीमत रही कि मौके पर कोई भी वाहन या लोग मौजूद नहीं रहे. जिसकी वजह से बड़ा हादसा होने से बच गया. इस मार्ग पर दिन में लोगों का ज्यादा आवागमन रहता है, यानी कि सबसे व्यस्ततम मार्ग माना जाता है.

हादसा देर रात होने की वजह से मार्ग पर हादसे की जगह पर लोग मौजूद नहीं थे. जिसकी वजह से बड़ी दुर्घटना होने से टल गई. दुर्घटना थाना पुलिस ने क्षतिग्रस्त कार को अपने कब्जे में ले लिया है. फिलहाल, पुलिस मामले की जांच पड़ताल कर रही है.

जयपुर. राजधानी जयपुर के जेएलएन मार्ग पर एक कार बेकाबू होकर पेड़ से टकरा गई. टक्कर इतनी जोरदार थी कि कार बुरी तरह से क्षतिग्रस्त हो गई. जिससे कार में बैठे 2 लोग बुरी तरह से घायल हो गए. जिन्हें SMS अस्पताल में भर्ती करवाया गया है.

जानकारी के मुताबिक देर रात जेएलएन मार्ग पर तेज रफ्तार कार अचानक अनियंत्रित होकर पेड़ में घुस गई. जिससे कार सवार लोग गंभीर घायल हो गए. वहीं मौके पर मौजूद लोगों ने पुलिस को सूचना दी. सूचना मिलते ही दुर्घटना थाना पुलिस मौके पर पहुंची और घायलों को एसएमएस अस्पताल में भर्ती करवाया गया.

इस सड़क हादसे में कार बुरी तरह से चकनाचूर हो गई. दुर्घटना के बाद सड़क पर लोगों की भीड़ जमा हो गई. जिससे वाहनों का भी जाम लग गया. मौके पर पहुंची पुलिस ने लोगों की भीड़ को मौके से हटाकर जाम खुलवा कर, यातायात सुचारु किया.

यह भी पढ़ें. चुनाव परिणाम आने के बाद महापौर चुनने की कवायद शुरू, कांग्रेस पार्षदों की बाड़ेबंदी

प्रत्यक्षदर्शियों के मुताबिक कार चालक लापरवाही से तेज रफ्तार में आ रहा था, जिसकी वजह से या हादसा हो गया. हालांकि, गनीमत रही कि मौके पर कोई भी वाहन या लोग मौजूद नहीं रहे. जिसकी वजह से बड़ा हादसा होने से बच गया. इस मार्ग पर दिन में लोगों का ज्यादा आवागमन रहता है, यानी कि सबसे व्यस्ततम मार्ग माना जाता है.

हादसा देर रात होने की वजह से मार्ग पर हादसे की जगह पर लोग मौजूद नहीं थे. जिसकी वजह से बड़ी दुर्घटना होने से टल गई. दुर्घटना थाना पुलिस ने क्षतिग्रस्त कार को अपने कब्जे में ले लिया है. फिलहाल, पुलिस मामले की जांच पड़ताल कर रही है.

ETV Bharat Logo

Copyright © 2025 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.