ETV Bharat / city

RU: यूजी पीजी फाइनल ईयर की परीक्षा, 2 घंटे में 60 फीसदी अंक के प्रश्न करने पड़े अटेम्प्ट - यूजी पीजी फाइनल ईयर की परीक्षा हुई शुरु

राजस्थान विश्वविद्यालय की यूजी और पीजी फाइनल ईयर की परीक्षाएं शुक्रवार से शुरू हुई. इस वर्ष ये परीक्षा महज 2 घंटे की हो रही है. जिसमें छात्रों को 60 फीसदी अंक का पेपर ही सॉल्व करना है. वहीं कोरोना संक्रमण से बचाव के लिए छात्रों के बीच सोशल डिस्टेंसिंग, सैनिटाइजेशन और मास्क को भी अनिवार्य किया गया है. जबकि परीक्षा से पहले और बाद में क्लासरूम और परीक्षा केंद्र को भी सैनिटाइज किया गया.

UG PG Final Year Examination, यूजी पीजी फाइनल ईयर की परीक्षा
यूजी पीजी फाइनल ईयर की परीक्षा
author img

By

Published : Sep 18, 2020, 2:12 PM IST

जयपुर. यूजीसी की गाइडलाइन पर राजस्थान विश्वविद्यालय के 2.10 लाख छात्रों की फाइनल ईयर की परीक्षा शुक्रवार से शुरू हुई. परीक्षा के लिए 180 केंद्र बनाए गए हैं. जहां तीन पारियों में परीक्षा होगी. हालांकि शुक्रवार को दो पारी में ही परीक्षा हुई. इस दौरान परीक्षा केंद्रों पर छात्रों को संक्रमण से बचाना बड़ी चुनौती रहा. हालांकि यहां क्लास रूम और केंद्र को परीक्षा से पहले और बाद में पूरी तरह से सैनिटाइज किया गया.

यूजी पीजी फाइनल ईयर की परीक्षा

साथ ही छात्रों के हाथों को भी सैनिटाइज किया गया. इसके अलावा परीक्षा केंद्र पर थर्मल स्कैनर से तापमान भी मापा गया. वहीं मास्क को परीक्षार्थियों के लिए अनिवार्य किया गया. इस दौरान परीक्षार्थियों में भी एग्जाम को लेकर उत्साह दिखा. उन्होंने बताया कि परीक्षा का समय 2 घंटे किया गया है. वहीं पेपर में महज तीन प्रश्न ही करने थे. साथ ही सेक्शन की बाध्यता भी नहीं रखी गई. हालांकि पेपर पूर्व में छपे होने के चलते इसमें पुराने डायरेक्शन ही अंकित थे.

वहीं महारानी कॉलेज में परीक्षा केंद्र उप प्रमुख सरीना कालिया ने बताया कि कोरोना के मद्देनजर सभी तरह के एहतियात बरते जा रहे हैं. एक कक्षा में अधिकतम 15 छात्राओं को बैठाने की व्यवस्था की गई. जिससे सोशल डिस्टेंसिंग बनी रहे. इसके अलावा परीक्षक को हैंड ग्लब्स और फेस शील्ड भी उपलब्ध कराई गई.

पढ़ेंः प्रदेश में नहरी परियोजनाओं के नए कमांड क्षेत्रों में बूंद-बूंद और फव्वारा सिंचाई अनिवार्य हो: मुख्यमंत्री

इससे पहले विश्वविद्यालय के छात्रावासों को भी खोला गया. हालांकि यहां उन्हीं विद्यार्थियों को प्रवेश दिया गया, जिनके एग्जाम 18 सितंबर से शुरू हो रहे हैं. वहीं निर्देश दिए गए हैं कि छात्रावासों में एग्जाम से 2 दिन पहले ही प्रवेश दिया जाएगा. हालांकि विश्वविद्यालय द्वारा बनाए गए परीक्षा केंद्रों पर 20 से 30 प्रतिशत स्टाफ कोरोना पॉजिटिव है, ऐसे में परीक्षक भी कम रहे.

जयपुर. यूजीसी की गाइडलाइन पर राजस्थान विश्वविद्यालय के 2.10 लाख छात्रों की फाइनल ईयर की परीक्षा शुक्रवार से शुरू हुई. परीक्षा के लिए 180 केंद्र बनाए गए हैं. जहां तीन पारियों में परीक्षा होगी. हालांकि शुक्रवार को दो पारी में ही परीक्षा हुई. इस दौरान परीक्षा केंद्रों पर छात्रों को संक्रमण से बचाना बड़ी चुनौती रहा. हालांकि यहां क्लास रूम और केंद्र को परीक्षा से पहले और बाद में पूरी तरह से सैनिटाइज किया गया.

यूजी पीजी फाइनल ईयर की परीक्षा

साथ ही छात्रों के हाथों को भी सैनिटाइज किया गया. इसके अलावा परीक्षा केंद्र पर थर्मल स्कैनर से तापमान भी मापा गया. वहीं मास्क को परीक्षार्थियों के लिए अनिवार्य किया गया. इस दौरान परीक्षार्थियों में भी एग्जाम को लेकर उत्साह दिखा. उन्होंने बताया कि परीक्षा का समय 2 घंटे किया गया है. वहीं पेपर में महज तीन प्रश्न ही करने थे. साथ ही सेक्शन की बाध्यता भी नहीं रखी गई. हालांकि पेपर पूर्व में छपे होने के चलते इसमें पुराने डायरेक्शन ही अंकित थे.

वहीं महारानी कॉलेज में परीक्षा केंद्र उप प्रमुख सरीना कालिया ने बताया कि कोरोना के मद्देनजर सभी तरह के एहतियात बरते जा रहे हैं. एक कक्षा में अधिकतम 15 छात्राओं को बैठाने की व्यवस्था की गई. जिससे सोशल डिस्टेंसिंग बनी रहे. इसके अलावा परीक्षक को हैंड ग्लब्स और फेस शील्ड भी उपलब्ध कराई गई.

पढ़ेंः प्रदेश में नहरी परियोजनाओं के नए कमांड क्षेत्रों में बूंद-बूंद और फव्वारा सिंचाई अनिवार्य हो: मुख्यमंत्री

इससे पहले विश्वविद्यालय के छात्रावासों को भी खोला गया. हालांकि यहां उन्हीं विद्यार्थियों को प्रवेश दिया गया, जिनके एग्जाम 18 सितंबर से शुरू हो रहे हैं. वहीं निर्देश दिए गए हैं कि छात्रावासों में एग्जाम से 2 दिन पहले ही प्रवेश दिया जाएगा. हालांकि विश्वविद्यालय द्वारा बनाए गए परीक्षा केंद्रों पर 20 से 30 प्रतिशत स्टाफ कोरोना पॉजिटिव है, ऐसे में परीक्षक भी कम रहे.

ETV Bharat Logo

Copyright © 2025 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.