जयपुर. चीन से फैले कोरोना वायरस को लेकर देश भर में अलर्ट जारी कर दिया है. इसके साथ ही देश के सभी हवाई अड्डों पर भी अलर्ट जारी हैं. ऐसे में शुक्रवार को जयपुर एयरपोर्ट पर कोरोना वायरस के दो संदिग्ध यात्री पाए गए. जानकारी के अनुसार ये दोनों संदिग्ध स्पाइस जेट की फ्लाइट से दुबई से जयपुर पहुंचे, जहां स्क्रीनिंग में इन्हें संदिग्ध मानते हुए इन्हें जयपुर के एसएमएस अस्पताल भेज दिया गया है.
बता दें कि जयपुर एयरपोर्ट पर कोरोना वायरस के अलर्ट को लेकर मेडिकल टीम भी तैनात है. ऐसे में जयपुर एयरपोर्ट पर आने वाले सभी यात्रियों की स्क्रीनिंग की जा रही है. इसके साथ ही चिकित्सकों और अन्य स्टाफ की संख्या में भी बढ़ोतरी की गई हैं. ऐसे में दो यात्री दुबई से जयपुर पहुंचे और उनके संदिग्ध होने पर उन्हें जयपुर एयरपोर्ट पर आईसोलेट किया गया, इसके बाद एंबुलेंस से एसएमएस अस्पताल भिजवाया दिया गया.
पढ़ें- Corona वायरस को लेकर अलर्ट मोड पर जयपुर निगम प्रशासन, जागरूकता के लिये चलाए जाएंगे जिंगल्स
वहीं, जयपुर एयरपोर्ट पर आने वाले सभी यात्रियों की ओर से भी सतर्कता बरती जा रही है. सभी यात्री चेहरे पर मास्क लगाकर नजर आ रहे हैं. बता दें कि जयपुर एयरपोर्ट पर 15 देशों के नागरिकों को प्रतिबंधित भी कर दिया गया है. चीन, जापान, दक्षिण कोरिया, ईरान सहित 15 देशों के नागरिक अब जयपुर नहीं आ सकेंगे.
ऐसे में विदेशों से जयपुर आने वाले यात्रियों को डिक्लेरेशन फॉर्म भी बनवाना पड़ेगा, जिसमें वह अपनी तबीयत और लंबे समय से चल रही बीमारी के बारे में बताएंगे. वहीं अस्पतालों में संदिग्ध मरीजों के आइसोलेशन की बात की जाए, तो जयपुर के सवाई मानसिंह अस्पताल और आरयूएचएस हॉस्पिटल में संदिग्ध मरीजों को रखा जा रहा हैं.