जयपुर. राजधानी की सांगानेर सदर थाना पुलिस ने कार्रवाई को अंजाम देते हुए डंपर चुराने वाले गिरोह का पर्दाफाश करते हुए 2 शातिर बदमाशों को गिरफ्तार किया है. पुलिस ने आरोपियों के कब्जे से चुराया गया डंपर और एक ट्रैक्टर भी बरामद किया है.
17 जनवरी को परिवादी ने सांगानेर सदर थाने में डंपर चोरी होने का मामला दर्ज कराया था. पुलिस ने कार्रवाई करते हुए जिस स्थान से डंपर चोरी हुआ वहां से लेकर 50 किलोमीटर तक की अवधि में जितने भी सीसीटीवी कैमरे लगे हुए थे. उन तमाम कैमरों की फुटेज को जांच कर आरोपियों की लोकेशन का पता लगाया. उसके बाद पुलिस ने दो आरोपी बंसीलाल और राजू गुर्जर को गिरफ्तार कर उनकी निशानदेही पर चुराया गया डंपर जोधपुर के लूणी व सलताना के बीच से बरामद किया.
इसी प्रकार से सांगानेर सदर थाना इलाके से चोरी हुए एक ट्रैक्टर को भी पुलिस ने सीसीटीवी फुटेज के आधार पर नटवाड़ गांव के पास में लावारिस हालत में खड़ा हुआ बरामद किया है.
बदमाश पहले करते चालक की नौकरी और फिर चुराते डंपर
गिरफ्तार किए गए आरोपी बंशीलाल और राजू गुर्जर से पूछताछ में यह चौंकाने वाला खुलासा हुआ है. आरोपी डंपर के चालक का काम करते हैं. चालक का काम करने के दौरान बदमाश यह तमाम जानकारी हासिल कर लेते हैं कि डंपर को किस रूट पर चलाया जाता है और कहां-कहां पर रोका जाता है. इसके साथ ही किस किस स्थान पर मालिक के जानकार रहते हैं और डंपर का प्रतिदिन का रूट क्या रहता है.
यह तमाम जानकारी हासिल करने के बाद बदमाश किसी भी बात को लेकर मालिक से झगड़ा कर लेते हैं और नौकरी छोड़ देते हैं. इसके बाद प्राप्त की गई जानकारी के आधार पर डंपर को चुरा लेते हैं. फिलहाल पुलिस गिरफ्त में आए दोनों आरोपियों से पूछताछ में जुटी है जिसमें और भी वारदातों का खुलासा होने की संभावना है.