ETV Bharat / city

Jaipur Minor Girls Missing Case: सहेली से मिलने जाने पर पिता ने डांटा...चिट्ठी लिखकर घर से निकल गईं दो किशोरियां - Rajasthan Hindi News

जयपुर में पिता की डांट से नाराज होकर दो किशोरियों ने घर (Jaipur Minor Girls Missing Case) छोड़ने का फैसला कर लिया. उन्होंने अपने-अपने घर एक चिट्ठी लिखकर अपनी इच्छा से जाने की बात लिखकर घर छोड़कर चली गई. बताया जा रहा है कि दोनों के पिता ने उन्हें किसी सहेली के घर जाने से रोका था. जिद करने पर दोनों के पिता ने उन्हें डांटा भी था जिसके बाद उन्होंने ऐसा कदम उठा लिया. पुलिस दोनों किशोरियों की तलाश कर रही है.

Jaipur Minor Girls Missing Case
पिता की डांट से नाराज होकर घर छोड़कर निकली किशोरी
author img

By

Published : Apr 30, 2022, 2:53 PM IST

जयपुर. राजधानी के नाहरगढ़ रोड थाना इलाके से दो नाबालिग किशोरियां के घर छोड़ कर चले जाने का (Two minor Girls left home on being scolded in Jaipur) मामला दर्ज किया गया है. एक चिट्ठी में अपनी मर्जी से जाने का लिखकर, दोनों ने घर छोड़ दिया. जब दोनों किशोरियों के पिता ने पत्र पढ़ा तो उनके पैरों तले जमीन खिसक गई. जिसे लेकर पुरानी बस्ती निवासी जयकिशन ने पुलिस में शिकायत दर्ज करवाई है. प्रकरण की जांच कर रहे एएसआई महेंद्र सिंह ने बताया कि परिवादी की 15 वर्षीय बेटी पूजा ने चिट्ठी में अपनी सहेली 13 वर्षीय खुशबू के साथ अपनी इच्छा से घर से जाने की बात लिखी है.

खुशबू परिवादी के पास काम करने वाले कारीगर राजवीर की बेटी है, जिसे पूजा अपने साथ लेकर गई है. दोनों किशोरियों ने बैग में सामान पैक कर अलमारी से 7 हजार रुपए निकाले और निकल गई. जाने से पहले 26 अप्रैल को पूजा ने अपनी छोटी बहन इच्छा को अलीगढ़ जाने की बात कही थी. फिलहाल पुलिस ने प्रकरण दर्ज कर लिया है, और दोनों किशोरियों की तलाश की जा रही है. बच्चियों के अलीगढ़ जाने की संभावना को देखते हुए पुलिस की एक टीम को अलीगढ़ के लिए भी रवाना किया गया है.

पढ़ें-Jodhpur Student Missing Case : मां की डांट से नाराज होकर घर से निकली छात्रा, सकुशल मिली

दोनों के पिता ने टोका था सहेली के घर जाने पर: घर छोड़कर गई दोनों किशोरियों को 22 अप्रैल को परिवादी और उसके कारीगर राजवीर ने किसी सहेली के घर जाने की बात पर डांटा था. जिसके चलते दोनों किशोरियां अपने-अपने पिता से नाराज थी. इसके बाद अपनी इच्छा से जाने की बात एक पत्र में लिखकर दोनों घर से चली गईं. इसके बाद परिजनों ने पहले अपने स्तर पर बच्चियों को काफी तलाशा. लेकिन जब दोनों का कोई भी सुराग नहीं लगा तब नाहरगढ़ रोड थाने में दोनों बच्चियों की गुमशुदगी दर्ज करवाई.

जयपुर. राजधानी के नाहरगढ़ रोड थाना इलाके से दो नाबालिग किशोरियां के घर छोड़ कर चले जाने का (Two minor Girls left home on being scolded in Jaipur) मामला दर्ज किया गया है. एक चिट्ठी में अपनी मर्जी से जाने का लिखकर, दोनों ने घर छोड़ दिया. जब दोनों किशोरियों के पिता ने पत्र पढ़ा तो उनके पैरों तले जमीन खिसक गई. जिसे लेकर पुरानी बस्ती निवासी जयकिशन ने पुलिस में शिकायत दर्ज करवाई है. प्रकरण की जांच कर रहे एएसआई महेंद्र सिंह ने बताया कि परिवादी की 15 वर्षीय बेटी पूजा ने चिट्ठी में अपनी सहेली 13 वर्षीय खुशबू के साथ अपनी इच्छा से घर से जाने की बात लिखी है.

खुशबू परिवादी के पास काम करने वाले कारीगर राजवीर की बेटी है, जिसे पूजा अपने साथ लेकर गई है. दोनों किशोरियों ने बैग में सामान पैक कर अलमारी से 7 हजार रुपए निकाले और निकल गई. जाने से पहले 26 अप्रैल को पूजा ने अपनी छोटी बहन इच्छा को अलीगढ़ जाने की बात कही थी. फिलहाल पुलिस ने प्रकरण दर्ज कर लिया है, और दोनों किशोरियों की तलाश की जा रही है. बच्चियों के अलीगढ़ जाने की संभावना को देखते हुए पुलिस की एक टीम को अलीगढ़ के लिए भी रवाना किया गया है.

पढ़ें-Jodhpur Student Missing Case : मां की डांट से नाराज होकर घर से निकली छात्रा, सकुशल मिली

दोनों के पिता ने टोका था सहेली के घर जाने पर: घर छोड़कर गई दोनों किशोरियों को 22 अप्रैल को परिवादी और उसके कारीगर राजवीर ने किसी सहेली के घर जाने की बात पर डांटा था. जिसके चलते दोनों किशोरियां अपने-अपने पिता से नाराज थी. इसके बाद अपनी इच्छा से जाने की बात एक पत्र में लिखकर दोनों घर से चली गईं. इसके बाद परिजनों ने पहले अपने स्तर पर बच्चियों को काफी तलाशा. लेकिन जब दोनों का कोई भी सुराग नहीं लगा तब नाहरगढ़ रोड थाने में दोनों बच्चियों की गुमशुदगी दर्ज करवाई.

ETV Bharat Logo

Copyright © 2025 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.