जयपुर. राजधानी के नाहरगढ़ रोड थाना इलाके से दो नाबालिग किशोरियां के घर छोड़ कर चले जाने का (Two minor Girls left home on being scolded in Jaipur) मामला दर्ज किया गया है. एक चिट्ठी में अपनी मर्जी से जाने का लिखकर, दोनों ने घर छोड़ दिया. जब दोनों किशोरियों के पिता ने पत्र पढ़ा तो उनके पैरों तले जमीन खिसक गई. जिसे लेकर पुरानी बस्ती निवासी जयकिशन ने पुलिस में शिकायत दर्ज करवाई है. प्रकरण की जांच कर रहे एएसआई महेंद्र सिंह ने बताया कि परिवादी की 15 वर्षीय बेटी पूजा ने चिट्ठी में अपनी सहेली 13 वर्षीय खुशबू के साथ अपनी इच्छा से घर से जाने की बात लिखी है.
खुशबू परिवादी के पास काम करने वाले कारीगर राजवीर की बेटी है, जिसे पूजा अपने साथ लेकर गई है. दोनों किशोरियों ने बैग में सामान पैक कर अलमारी से 7 हजार रुपए निकाले और निकल गई. जाने से पहले 26 अप्रैल को पूजा ने अपनी छोटी बहन इच्छा को अलीगढ़ जाने की बात कही थी. फिलहाल पुलिस ने प्रकरण दर्ज कर लिया है, और दोनों किशोरियों की तलाश की जा रही है. बच्चियों के अलीगढ़ जाने की संभावना को देखते हुए पुलिस की एक टीम को अलीगढ़ के लिए भी रवाना किया गया है.
पढ़ें-Jodhpur Student Missing Case : मां की डांट से नाराज होकर घर से निकली छात्रा, सकुशल मिली
दोनों के पिता ने टोका था सहेली के घर जाने पर: घर छोड़कर गई दोनों किशोरियों को 22 अप्रैल को परिवादी और उसके कारीगर राजवीर ने किसी सहेली के घर जाने की बात पर डांटा था. जिसके चलते दोनों किशोरियां अपने-अपने पिता से नाराज थी. इसके बाद अपनी इच्छा से जाने की बात एक पत्र में लिखकर दोनों घर से चली गईं. इसके बाद परिजनों ने पहले अपने स्तर पर बच्चियों को काफी तलाशा. लेकिन जब दोनों का कोई भी सुराग नहीं लगा तब नाहरगढ़ रोड थाने में दोनों बच्चियों की गुमशुदगी दर्ज करवाई.