ETV Bharat / city

जयपुर: नकली नोट छापने वाले 2 बदमाश गिरफ्तार, 42 हजार रुपए सहित अन्य उपकरण जब्त - नकली नोट का कारोबार

राजधानी जयपुर में बगरू थाना पुलिस ने कार्रवाई करते हुए नकली नोट छापने वाले गिरोह का पर्दाफाश किया है. पुलिस ने दो लोगों को गिरफ्तार करने सहित 42 हजार रुपए भी जब्त किए हैं.

bagru thana  jali note  fake note  नकली नोट जब्त  बगरू थाना पुलिस  नकली नोट छापने वाली मशीन  Fake note printing machine  Fake printing business
42 हजार रुपए सहित अन्य उपकरण जब्त
author img

By

Published : Nov 20, 2020, 12:43 AM IST

बगरू (जयपुर). बगरू थाना पुलिस ने जाली नोट छापकर बाजार में चलाने वाले गिरोह का गुरुवार को पर्दाफाश कर दो लोगों को गिरफ्तार किया है. पुलिस ने उनके कब्जे से 42 हजार रुपए के नकली नोट और नोट छापने की मशीन व अन्य उपकरण जब्त किए हैं.

डीसीपी (पश्चिम) प्रदीप मोहन शर्मा ने बताया कि नेशनल हाइवे पर हो रही लूटपाट की घटनाओं को देखते हुए एडिशनल डीसीपी बजरंग सिंह के नेतृत्व में टीम गठित की गई थी. 19 नवंबर को गश्त के समय एक संदिग्ध स्कोर्पियो बगरू कस्बे में नजर आई. इस पर पुलिस टीम ने उसे चेक करने के लिए रोका तो गाड़ी में सवार लोगों ने उसे भगाना शुरू कर दिया. पुलिस ने पीछा किया तो आरोपी हरध्यानपुरा एनएच- 8 के पास एक दुकान में छिप गए. पुलिस ने जब दुकान में चेक किया तो आरोपियों ने दुकान का गेट अंदर से बंद कर लिया. इस पर पुलिस ने किसी तरह दुकान को खुलवाकर दो लोगों को पकड़ लिया.

यह भी पढ़ें: श्रीगंगानगरः 1 लाख 35 हजार नकली नोटों से साथ 3 युवक गिरफ्तार

दुकान में देखा तो भारतीय मुद्रा में आग लगाकर जलाया जा रहा था. पुलिस ने आग बुझाकर वहां से 42 हजार 100 रुपए के नकली नोट बरामद किए. पुलिस ने बदमाशों के कब्जे से कलर प्रिंटर, चार्जर, लेमिनेशन मशीन और स्याही, कागज सहित अन्य उपकरण जब्त किए. पुलिस ने 150 खाली कागज जिन पर गांधीजी की फोटो छपी हुई थी बरामद किए. मामले में डाकीपुरा, मौलासर, नागौर, हाल जेपी कॉलोनी बगरू जयपुर निवासी संदीप चौधरी (24) पुत्र मोहनलाल और दहमी कला बगरू निवासी सुभाष कुमार (24) को गिरफ्तार कर लिया है. पुलिस ने उनके कब्जे से स्कोर्पियो गाड़ी भी जब्त कर ली है.

बगरू (जयपुर). बगरू थाना पुलिस ने जाली नोट छापकर बाजार में चलाने वाले गिरोह का गुरुवार को पर्दाफाश कर दो लोगों को गिरफ्तार किया है. पुलिस ने उनके कब्जे से 42 हजार रुपए के नकली नोट और नोट छापने की मशीन व अन्य उपकरण जब्त किए हैं.

डीसीपी (पश्चिम) प्रदीप मोहन शर्मा ने बताया कि नेशनल हाइवे पर हो रही लूटपाट की घटनाओं को देखते हुए एडिशनल डीसीपी बजरंग सिंह के नेतृत्व में टीम गठित की गई थी. 19 नवंबर को गश्त के समय एक संदिग्ध स्कोर्पियो बगरू कस्बे में नजर आई. इस पर पुलिस टीम ने उसे चेक करने के लिए रोका तो गाड़ी में सवार लोगों ने उसे भगाना शुरू कर दिया. पुलिस ने पीछा किया तो आरोपी हरध्यानपुरा एनएच- 8 के पास एक दुकान में छिप गए. पुलिस ने जब दुकान में चेक किया तो आरोपियों ने दुकान का गेट अंदर से बंद कर लिया. इस पर पुलिस ने किसी तरह दुकान को खुलवाकर दो लोगों को पकड़ लिया.

यह भी पढ़ें: श्रीगंगानगरः 1 लाख 35 हजार नकली नोटों से साथ 3 युवक गिरफ्तार

दुकान में देखा तो भारतीय मुद्रा में आग लगाकर जलाया जा रहा था. पुलिस ने आग बुझाकर वहां से 42 हजार 100 रुपए के नकली नोट बरामद किए. पुलिस ने बदमाशों के कब्जे से कलर प्रिंटर, चार्जर, लेमिनेशन मशीन और स्याही, कागज सहित अन्य उपकरण जब्त किए. पुलिस ने 150 खाली कागज जिन पर गांधीजी की फोटो छपी हुई थी बरामद किए. मामले में डाकीपुरा, मौलासर, नागौर, हाल जेपी कॉलोनी बगरू जयपुर निवासी संदीप चौधरी (24) पुत्र मोहनलाल और दहमी कला बगरू निवासी सुभाष कुमार (24) को गिरफ्तार कर लिया है. पुलिस ने उनके कब्जे से स्कोर्पियो गाड़ी भी जब्त कर ली है.

ETV Bharat Logo

Copyright © 2025 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.